25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रैपर और सिंगर हनी सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं। अब जल्द ही वह दिलजीत दोसांझ की तरह देशभर में कॉन्सर्ट करने वाले हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिसे यो यो हनी सिंह मिलियनेयर इंडिया टूर कहा जा रहा है। यह टूर अगले महीने से शुरू होगा।
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इस कॉन्सर्ट की तारीखों और शहरों की जानकारी दी। 22 फरवरी को मुंबई से हनी सिंह के टूर शुरू होगा। वहीं 28 फरवरी को लखनऊ में हनी सिंह परफॉर्म करेंगे। 1 मार्च को दिल्ली में उनका कॉन्सर्ट है। 8 मार्च इंदौर और 14 मार्च को पुणे में परफॉर्म करेंगे। अहमदाबाद में 15 मार्च और बेंगलुरु 22 मार्च को। 23 मार्च चंडीगढ़ और 29 मार्च जयपुर में हनी सिंह का शो होगा। हनी सिंह का लास्ट टूर कोलकाता में 5 अप्रैल को होगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/12/screenshot-2025-01-12-100829_1736656578.png)
इंडिया टुडे के मुताबिक, शो की टिकटें 11 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हुईं, जिन्हें जोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप के जरिए बेचा गया था। लेकिन लोगों की बढ़ती डिमांड के कारण टिकट की कीमतों में इजाफा किया गया। 1,499 रुपए वाली टिकट की कीमत बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दी गई। वहीं 6,500 रुपए वाली टिकट की कीमत 8,500 रुपए कर दी गई।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/12/screenshot-2025-01-12-093814_1736654747.png)
इसके अलावा हनी सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, ‘खामोशी आवाज का अंत नहीं है। यह इसकी शुरुआत है। यह वह जगह है जहां जिंदगी खुद को सुनने के लिए रुकती है। इसलिए मैं इतने सालों तक चुप रहा। अब आप मुझे हर जगह सुनेंगे। हर हर महादेव।’
बता दें, हनी का हाल ही में म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। वहीं, उनकी डॉक्यूमेंट्री ‘हनी सिंह: फेमस’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।
Source link
#दलजत #दसझ #क #बद #अब #हन #सह #करग #कनसरट #मबई #स #शर #हग #टर #पहल #ह #दन #मनट #म #बक #गए #मलयनयर #इडय #टर #क #टकट
2025-01-12 04:11:29
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fhoney-singh-millionaire-india-tour-tickets-sold-out-in-minutes-amid-huge-demand-134280019.html