इंदौर के C-21 एस्टेट ग्राउंड पर आज शाम को दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होगा।
इंदौर में रविवार सुबह एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ 56 दुकान पहुंचे। यहां पोहा और जलेबी का लुत्फ उठाया। इस दौरान फैंस का हुजूम लग गया। दिलजीत ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्होंने सुबह साइकिल चलाने और सेहत बनाने का संदेश दिया। साइकिल चला रही महि
.
दिलजीत का बाइपास स्थित C-21 एस्टेट ग्राउंड पर शाम में कंसर्ट होने वाला है। इसे लेकर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। दोपहर 12 बजे से भारी गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी। पास वाली गाड़ियों को ही वीआईपी गेट तक जाने दिया जाएगा। कई रूट डायवर्ट रहेंगे।
दिलजीत शनिवार शाम को इंदौर पहुंचे थे। वे इंदौर एयरपोर्ट से सीधा होटल रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे फैंस का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया था।
कंसर्ट के लिए दिलजीत एक दिन पहले शनिवार को ही इंदौर आ गए थे।
इन रास्तों पर होगा असर
- दोपहर 12 बजे से भारी गाड़ियों की एंट्री पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक बंद रहेगी।
- रेडिसन की ओर से आने वाली बसें स्टार चौराहे से लेफ्ट लेकर एडवांस एकेडमी होते हुए बेस्ट प्राइज से बाइपास पर जा सकेंगी। इंटरस्टेट बसों को मूसाखेडी चौराहा और तीन इमली से पालदा रोड होते हुए हाईवे पर भेजा जाएगा।
- वाइट चर्च की ओर से पिपल्याहाना होकर चलने वाली बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। ये बसें स्कीम नं. 140, अग्रवाल स्कूल चौराहा, बिचौली अंडरब्रिज होकर हाईवे पर आ-जा सकेंगी, यानी यह बसें रिंग रोड होकर रेडिसन की ओर नहीं जा सकेंगी।
- लवकुश चौराहा, बापट, स्कीम नंबर-136 से आने वाली भारी गाड़ियां (ट्रक, डम्पर, बस आदि) देवास नाका से मांगलिया, सेंट्रल पॉइंट होकर बाइपास पर एंट्री कर खंडवा-मुंबई की ओर जा सकेंगी।
- खंडवा-देवगुराडिया की ओर से आने वाली भारी गाड़ियां सीधे बाइपास से होकर सेंट्रल पॉइंट मांगलिया से देवास नाका होते हुए बापट और लवकुश चौराहे से उज्जैन-धार की ओर जा सकेंगी।
दिलजीत दोसांझ शनिवार को अपने प्राइवेट जेट से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
मेन रोड पर गाड़ियां खड़ी कीं, तो होगी कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस ने कंसर्ट में आने वाले लोगों से अपील की है कि वे खाली मैदान में बनाई गई पार्किंग में ही गाड़ियां खड़ी करें। अगर गाड़ियां मेन रोड पर पार्क की जाती हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
यहां रहेगी पार्किंग
- कनाडिया की ओर से आने वाली गाड़ियों की एंट्री पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज और वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगी। पटेल नगर कट से बाएं मुड़कर खजराना मार्ग से पाकिजा कॉलोनी के पास से दाहिने मुड़कर आरई 2 रोड से होते हए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में भी पहुंचा जा सकता है।
- रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाली गाड़ियां साई कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगी।
- देवास की ओर से आने वाली गाड़ियां डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से एंट्री कर पार्किंग में पहुंच सकेंगी।
- केवल वहीं गाड़ियां वीआईपी गेट तक जा सकेंगी, जिनके गाड़ियों पर कार पास (स्टिकर) लगे होंगे, ऐसी गाड़ियां लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी गेट तक आ सकेंगी।
यह खबर भी पढ़ें…
इंदौर में दिलजीत दोसांझ के शो से पहले हंगामा:बजरंग दल ने लगाया शराब और मांस परोसने का आरोप; पुलिस के साथ हुई झड़प
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आयोजन स्थल पर चारों ओर शराब के स्टॉल लगे हैं।
इंदौर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत सिंह दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले शनिवार रात को आयोजन स्थल पर हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रोग्राम का विरोध किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हो गई। भाजपा नेता बोले- माफी मांगे दिलजीत सिंह दोसांझ