0

‘दिल्ली कांग्रेस और कश्मीर के नेताओं का DNA कराना चाहिए’: इंदौर में भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बोले- इसमें सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा – Indore News

भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जाटव ने इंदौर में मीडिया से चर्चा की।

मध्य प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जाटव ने रविवार को इंदौर में कहा कि दिल्ली के कांग्रेस नेता और कश्मीर के नेता का DNA टेस्ट कराया जाना चाहिए। इसमें स्पष्ट हो जाएगा कि मैंने जो कहा है वह सही है।

.

यह बात उन्होंने मीडिया से चर्चा में कही। जब उनसे पूछा गया कि वे कौन से नेता हैं तो कहा कि आप लोग सभी जानते हैं कि मैं किसके बारे में कह रहा हूं। मैं खुलकर यह बात नहीं बोल सकता है। कश्मीर के नेताओं की कुछ फोटो निकाले और उनको मैच करें। सब पता चल जाएगा।

जाटव ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल राज किया पर बाबा साहब अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं किया। संविधान बाबा साहेब अंबेडकर ने कश्मीर में 370 धारा का विरोध किया था। अगर कांग्रेस संविधान को मानती है तो कश्मीर में भी देश का संविधान लागू क्यों नहीं किया गया। कांग्रेस और नेहरू परिवार ने जिंदगी भर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है।

महू में कांग्रेस ने कोई काम नहीं कराया

उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली महू में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोई काम नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी “जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली जनता को भ्रमित करने के लिए निकाल रही है। इस यात्रा में शामिल होने राहुल गांधी भी बाबा साहब की जन्मस्थली पुण्यभूमि महू आ रहे हैं।

राहुल गांधी को महात्मा गांधी, बाबा साहब और संविधान से कांग्रेस और अपने द्वारा किए गए कृत्यों के लिए माफी मांगनी चाहिए। इसके बाद ही वे महू आएं। कांग्रेस नेताओं ने आज दलित समाज को बेजुबान कहा है। हमारे दलित भाई-बहनों को बेजुबान कहकर कांग्रेस नेताओं ने उनका घोर अपमान किया है, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

आपातकाल और 370 लगाकर संविधान का अपमान किया

जाटव ने कहा कि कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाकर और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 लगाकर संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस पार्टी ने आपातकाल के समय लाखों लोगों पर जुल्म किए।

तब 370 के तहत दलित समाज का कोई भी व्यक्ति कितना भी पढ़ा-लिखा क्यों न हो, उसे सफाई का ही काम करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर दलित समाज को सफाई करने के बंधन से मुक्त कराया।

#दलल #कगरस #और #कशमर #क #नतओ #क #DNA #करन #चहए #इदर #म #भजप #अज #मरच #क #परदश #अधयकष #बलइसम #सबकछ #सपषट #ह #जएग #Indore #News
#दलल #कगरस #और #कशमर #क #नतओ #क #DNA #करन #चहए #इदर #म #भजप #अज #मरच #क #परदश #अधयकष #बलइसम #सबकछ #सपषट #ह #जएग #Indore #News

Source link