0

दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर बोले मंत्री सारंग: केजरीवाल की हार पर कहा- जनता ने भ्रष्टाचार और झूठ को नकारा – Betul News

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बैतूल में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में दिल्ली चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को जिताकर साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह जागरूक है।

.

सारंग ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिली बड़ी जीत है। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ और फरेब से एक-दो चुनाव तो जीते जा सकते हैं, लेकिन यह लगातार नहीं चल सकता। दिल्ली का यह चुनाव देश की राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश है।

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बैतूल में आयोजित कैंसर जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे थे।

दिल्ली में भ्रष्टाचार के मॉडल को जनता ने नकारा-सारंग

मंत्री ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कभी यमुना में जहर मिलाने की बात करते हैं, तो कभी विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार के दो मॉडल थे, जिन्हें जनता ने नकार दिया है। यह भाजपा की बड़ी जीत है और मोदी की डबल इंजन सरकार की यही परिभाषा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह झूठ और फरेब की राजनीति को तिलांजलि देने का दिन है।

#दलल #चनव #म #भजप #क #जत #पर #बल #मतर #सरग #कजरवल #क #हर #पर #कह #जनत #न #भरषटचर #और #झठ #क #नकर #Betul #News
#दलल #चनव #म #भजप #क #जत #पर #बल #मतर #सरग #कजरवल #क #हर #पर #कह #जनत #न #भरषटचर #और #झठ #क #नकर #Betul #News

Source link