गुमराह करने वालों की हार
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के हार पर जमकर तंग कसा। सीएम मोहन ने कहा कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Election Result) में बीजेपी को मिली बढ़त जनता के साथ पीएम मोदी के मजबूत जुड़ाव और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। अब देश का मिजाज बदल रहा है। टुकड़े-टुकड़े गैंग, छोटी मानसिकता के लोगों और देश को वर्षो से गुमराह करने वाले सारे तत्वों की लगातार चुनावी हार हो रही है।
तिनके की तरह बिखर गया
सीएम मोहन ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि, गठबंधन में शामिल दलों ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता को गुमराह किया था लेकिन अब यह गठजोड़ तिनकों की तरह बिखर चूका है।
Source link
#दलल #म #कजरवलससदय #क #करर #हर #पर #सएम #महन #यदव #क #तज #Mohan #Yadav #Reaction #Delhi #Election #Result #Kejriwal #Sisodia #defeat #Delhi
https://www.patrika.com/indore-news/cm-mohan-yadav-reaction-on-delhi-election-result-kejriwal-sisodia-defeat-in-delhi-19382931