0

दिल्ली से लौट रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस पर मुरैना में हमला – Bus of Youth Congress workers returning from Delhi attacked in Morena

इससे बस में सवार युवकों को चोट भी आई है। सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने विजय की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

By Nai Dunia News Network

Edited By: Nai Dunia News Network

Publish Date: Mon, 25 Nov 2024 11:38:43 PM (IST)

Updated Date: Tue, 26 Nov 2024 12:45:02 AM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि, मुरैना। मुरैना में राजमार्ग पर सोमवार रात नौ बजे 20 से 25 लोगों ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लेकर ग्वालियर जा रही बस पर हमला कर दिया।

उन्होंने लाठी पत्थर से बस के सभी शीशे फोड़ डाले, जिससे कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई है। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है।

जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था। इसमें शामिल होने ग्वालियर व मुरैना से भी बसों से कार्यकर्ता गए थे।

इसी बीच ग्वालियर के कुलैथ निवासी विजय यादव व उसके साथियों का मुरैना के युवकों से विवाद हो गया।

इसी कारण जब विजय यादव व उसके साथी बस से ग्वालियर जाने के लिए मुरैना से गुजरे तो राजमार्ग स्थित बायपास पर 20-25 आरोपितों ने बस को रुकबाकर लाठी पत्थरों से हमला कर दिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fmorena-bus-of-youth-congress-workers-returning-from-delhi-attacked-in-morena-8368609
#दलल #स #लट #रह #यथ #कगरस #करयकरतओ #क #बस #पर #मरन #म #हमल #Bus #Youth #Congress #workers #returning #Delhi #attacked #Morena