0

दिवंगत निरीक्षक को दी श्रद्धांजलि: सोयत-कानड़ और आगर कोतवाली में पदस्थ रहे हैं स्वर्गीय हरीश जेजुरकर – Agar Malwa News

जिले की कानड़, सोयत और कोतवाली थाने पर पदस्थ रहे निरीक्षक हरीश जेजुरकर का एक दिन पहले रविवार को निधन हो गया। वर्तमान में जेजुरकर रतलाम जिले के रिंगनोद थाने में पदस्थ थे। जहां अचानक उनका स्वास्थ खराब हो गया था।

.

जेजुरकर को पैरालिसिस और ब्रेन हेमरेज की समस्या के चलते करीब 4 दिन इंदौर के बोम्बे हॉस्पिटल में रखा गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

सोयत कला थाने पर सोमवार देर शाम दिवंगत निरीक्षक हरीश जेजुरकर को थाना प्रभारी सहित स्टाफ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस स्टाफ ने स्वर्गीय निरीक्षक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़ सहित सोयत कला थाना स्टाफ मौजूद रहा।

#दवगत #नरकषक #क #द #शरदधजल #सयतकनड #और #आगर #कतवल #म #पदसथ #रह #ह #सवरगय #हरश #जजरकर #Agar #Malwa #News
#दवगत #नरकषक #क #द #शरदधजल #सयतकनड #और #आगर #कतवल #म #पदसथ #रह #ह #सवरगय #हरश #जजरकर #Agar #Malwa #News

Source link