0

दिवाली के मेनू में कर दिया था बड़ा ‘कांड’, ब्रिटिश PM के दफ्तर ने अब मांगी माफी – India TV Hindi

Keir Starmer, Keir Starmer Diwali Event, Diwali Menu Mistake- India TV Hindi

Image Source : AP
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टार्मर।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किअर स्टार्मर के दफ्तर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास एवं दफ्तर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के आयोजन में हुई ‘चूक’ के लिए माफी मांगी है। बता दें कि दिवाली के आयोजन में मांसाहार और शराब परोसे जाने पर कुछ ब्रिटिश हिंदुओं ने आपत्ति जताई थी। हालांकि बयान में कार्यक्रम के मेनू को लेकर सीधे तौर पर कोई बात नहीं कही गई, लेकिन स्टार्मर के दफ्तर के प्रवक्ता ने कहा कि टीम ने समुदाय को आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसा नहीं दोहराया जाएगा।

‘हम भरोसा दिलाते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा’

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली मनाने वाले विभिन्न समुदायों का स्वागत करते हुए खुशी हुई। उन्होंने ब्रिटिश हिंदू, सिख और जैन समुदायों द्वारा हमारे देश में दिए गए अहम योगदान और कड़ी मेहनत, महत्वाकांक्षा और आकांक्षा के साझा मूल्यों से सरकार के प्रेरित होने की सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन में एक गलती हो गई थी। हम इस मुद्दे पर इमोशंस की ताकत को समझते हैं और इसलिए समुदाय से माफी मांगते हैं और उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।’

सांसद शिवानी राजा ने पीएम स्टार्मर को लिखी चिट्ठी

बता दें कि यह बयान ब्रिटिश इंडियन कंजर्वेटिव पार्टी की सांसद शिवानी राजा द्वारा स्टार्मर को एक औपचारिक चिट्ठी भेजने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने इस बात पर चिंता जताई है कि 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित दिवाली समारोह ‘कई हिंदुओं के रीति-रिवाजों के हिसाब से नहीं था।’ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी चिट्ठी में लिखा है, ‘मुझे लगता है कि यह इस साल के आयोजन की खराब बात है। कई ब्रिटिश नागरिकों के प्रिय रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानकारी की निराशाजनक कमी के साथ ऐसा हुआ।’

29 अक्टूबर को हुआ था दिवाली सभा का आयोजन

स्टार्मर को लिखी चिट्ठी में शिवानी ने कहा,‘लीसेस्टर ईस्ट के अपने निर्वाचन क्षेत्र में हजारों हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक हिंदू के रूप में मुझे यह सुनकर बहुत दुख हुआ है कि इस साल का त्योहार इस बड़ी गलती के कारण नकारात्मकता से घिर गया।’ बता दें कि 29 अक्टूबर को हुआ आयोजन लेबर पार्टी के 4 महीने पहले चुने जाने के बाद डाउनिंग स्ट्रीट में पहली दिवाली सभा थी।

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#दवल #क #मन #म #कर #दय #थ #बड #कड #बरटश #क #दफतर #न #अब #मग #मफ #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/uk-pm-office-apologises-after-row-over-non-veg-food-alcohol-at-diwali-event-2024-11-16-1091001