आज दीपावली है। अमावस्या तिथि दोपहर 3:52 बजे बाद शुरू होगी, इसलिए लक्ष्मी पूजा का पहला मुहूर्त शाम 5 बजे से शुरू होगा। रात में 3.27 तक लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं।
.
कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर प्रदोष काल में लक्ष्मी पूजन का विधान है। इस बार 31 अक्टूबर को अमावस्या दोपहर 3:52 पर लगेगी। इस दृष्टि से अमावस्या पर लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त प्रदोष काल से आरंभ होकर के मध्य रात्रि तक रहेंगे।
प. अमर डब्बावाला ने बताया कि गुरुवार को महालक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त शाम 5 से 6:30 बजे तक शुभ का चौघड़िया (गृहस्थों के लिए), शाम 5:37 से 7 बजे तक प्रदोष काल (गृहस्थ और साधकों के लिए), 5:45 से 7:15 अमृत चौघड़िया (कृषक वर्ग के लिए), 7:15 से 8:45 बजे तक चंचल चौघड़िया (व्यापारी वर्ग और स्टार्टअप्स वालों के लिए) रहेगा।
इसी तरह शाम 6:48 से 8:48 बजे तक वृषभ लग्न (विद्यार्थियों के लिए), रात्रि 1:15 से 3:27 सिंह लग्न (व्यापारी, व्यवसायी साधकों, उपासकों के लिए), रात्रि 12:10 से 1:46 लाभ का चौघडिया (उद्योगपतियों के लिए) शुभ मुहूर्त है।
#दवल #पर #म #लकषम #क #पज #क #लए #शभ #महरत #शम #स #रत #बज #तक #कर #सकत #ह #पजन #Ujjain #News
#दवल #पर #म #लकषम #क #पज #क #लए #शभ #महरत #शम #स #रत #बज #तक #कर #सकत #ह #पजन #Ujjain #News
Source link