0

दिवाली पर शिवपुरी के बाजारों में उमड़ी भीड़: लोगों ने पूजा-अर्चना और सजावट के सामान खरीदे, चौक-चौराहों को रोशनी से सजाया गया – Shivpuri News

शिवपुरी में दीपावली को लेकर गुरुवार सुबह से ही बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही। शहर के माधव चौक, कोर्ट रोड और टेकरी बाजार लोगों के भीड़ से भरा रहा। इन बाजारों में लोगों ने कपड़े, लक्ष्मी गणेश की मूर्ति और पूजा सामग्री की खरीददारी करने पहुंचे।

.

मिठाइयों की दुकानों पर भी सजावट की गई है। मिठाइयों की सैकड़ों अस्थाई और स्थायी दुकानों को सजाया गया है। यहां से लोगों ने मां लक्ष्मी के भोग के लिए मिठाइयां खरीदी।

जगह-जगह स्थायी और अस्थाई मिठाई की दुकानें सज गई हैं।

गांधी पार्क और हुसैन टेकरी में पटाखों का बाजार लगा

बच्चों में दीपावली के पर्व को लेकर उत्साह दिखा। बच्चे अपने परिजनों के साथ गांधी पार्क सहित हुसैन टेकरी पर लगी आतिशबाजी की दुकानों पर पटाखे खरीदने पहुंचे। इस बार नगर पालिका की ओर से गांधी पार्क पर 121 और हुसैन टेकरी पर 19 आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई हैं। यहां भारी संख्या में लोग आतिशबाजी लेने पहुंचे।

गांधी पार्क में 121 पटाखे के दुकान लगाए गए हैं।

गांधी पार्क में 121 पटाखे के दुकान लगाए गए हैं।

8 से 10 बजे तक पटाखे फोड़ने का समय

गौरतलब है कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए थे कि मिट्टी के दीपक बेचने वाले ग्रामीणों से कोई भी वसूली नहीं की जाएगी। उनके इस फैसले को देखते हुए सैकड़ों ग्रामीण मिट्टी के दीपक सहित खील बतासे, फूल माला, आम पत्ता विक्रय के लिए शहर में पहुंचे। शाम होते ही घरों और प्रतिष्ठानों पर पूजा-अर्चना का क्रम शुरू हो गया। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। हालांकि, जिला कलेक्टर ने ग्रीन पटाखों का उपयोग करने का समय रात 8 बजे से 10 बजे तक का निर्धारित किया है।

शहर के चौक-चौराहों को सजाया गया है।

शहर के चौक-चौराहों को सजाया गया है।

#दवल #पर #शवपर #क #बजर #म #उमड़ #भड़ #लग #न #पजअरचन #और #सजवट #क #समन #खरद #चकचरह #क #रशन #स #सजय #गय #Shivpuri #News
#दवल #पर #शवपर #क #बजर #म #उमड़ #भड़ #लग #न #पजअरचन #और #सजवट #क #समन #खरद #चकचरह #क #रशन #स #सजय #गय #Shivpuri #News

Source link