0

‘दिवाली विथ माय भारत’ के तहत स्वच्छता का संदेश दिया: यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने की सार्वजनिक स्थानों की सफाई – Chhatarpur (MP) News

‘दिवाली माय भारत अभियान’ के तहत सोमवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए स्वच्छता के प्रति श्रमदान के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया।

.

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अरुण कुमार चौरसिया के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नगर निगम के कूड़ा संग्रहण वाहनों के साथ प्रताप सागर से चौक बाजार होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर तक श्रमदान कर जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

डॉ. अरुण कुमार चौरसिया ने नागरिकों से अपील कर हफ्ते में 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान कर अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ तथा साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की l

जगह-जगह साफ-सफाई की गई

इस दौरान जहां भी गंदगी मिली वहां साफ-सफाई की गई। चौक बाजार, अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में प्लास्टिक, गीला और सूखा कूड़ा एकत्र कर कूड़ा संग्रहण वाहन में डाला गया और स्वयंसेवकों ने नारे लगाकर नागरिकों से स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया।

रोड किनारे गंदगी पाए जाने पर साफ-सफाई की गई।

इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गुरू ओम मनु के साथ डॉ. कमलेश चौरसिया, शिवम सुल्लेरे, स्वयंसेवक सौरभ दुबे, अजय कुमार कुशवाहा, नेहा अनुरागी, हर्ष ,अजय, कुलदीप ,रवि, काशीराम, ईशा नीलम, सायना, देशराज, नगर पालिक संजय नायक, नितेश चौरसिया, स्वच्छता एंबेसडर प्रदीप सेन, शशांक चौरसिया, खेल अधिकारी राजेंद्र कोस्टा और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहेl

#दवल #वथ #मय #भरत #क #तहत #सवचछत #क #सदश #दय #यनवरसट #क #शकषक #और #वदयरथय #न #क #सरवजनक #सथन #क #सफई #Chhatarpur #News
#दवल #वथ #मय #भरत #क #तहत #सवचछत #क #सदश #दय #यनवरसट #क #शकषक #और #वदयरथय #न #क #सरवजनक #सथन #क #सफई #Chhatarpur #News

Source link