मंदसौर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर भी मौजूद रहे।
.
सांसद गुप्ता ने मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को स्प्रिंकलर से सिंचाई के लिए प्रेरित करने और बैंक लोन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सिंचाई परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
यूरोलॉजी विशेषज्ञ की सेवाएं शुरू करने का दिया सुझाव राज्यसभा सांसद गुर्जर ने मंदसौर मेडिकल कॉलेज में यूरोलॉजी विशेषज्ञ की सेवाएं शुरू करने का सुझाव दिया। उन्होंने जिला अस्पताल में उपलब्ध 700 बेड की क्षमता का पूरा उपयोग करने पर बल दिया। बैठक में शिवना नदी के शुद्धिकरण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। हर तीन माह में इसकी समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। ट्रामा सेंटर के लिए भूमि चयन के निर्देश भी दिए गए।
सड़क और पुल निर्माण को लेकर रहा जोर सड़क और पुल निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा हुई। अधूरे पड़े कार्यों को चिह्नित कर रेलवे विभाग से समन्वय कर पूरा करने के निर्देश दिए गए। संजीत रेलवे ब्रिज के शेष कार्य को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया। बैठक में खनिज, परिवहन, जल निगम, जेल, मत्स्य, कृषि, पीएचई और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।

#दश #समत #क #बठक #म #ससद #न #दए #अहम #नरदश #मडकल #कलज #म #यरलज #वभग #सकषम #सचई #और #शवन #शदधकरण #पर #जर #Mandsaur #News
#दश #समत #क #बठक #म #ससद #न #दए #अहम #नरदश #मडकल #कलज #म #यरलज #वभग #सकषम #सचई #और #शवन #शदधकरण #पर #जर #Mandsaur #News
Source link