- Hindi News
- National
- Disha Salian Suicide Case, Father Demands Reinvestigation Gangrape Murder Aditya Thakrey Suraj Pancholi Mumbai Police
मुंबई28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिशा की मौत 8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड में एक बिल्डिंग से गिरकर हुई थी।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की।
याचिका में शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने और जांच CBI को सौंपने का आग्रह किया गया है। आरोप लगाया गया है कि दिशा के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गई थी।
8 जून, 2020 को मुंबई के मलाड इलाके की 14वीं मंजिल से गिरकर दिशा की मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। उस समय दिशा के पिता ने जांच को संतोषजनक माना था।
अब उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें नजरबंद करके पेश किए गए सबूतों को सच मानने के लिए मजबूर किया गया था। याचिका में सूरज पांचोली, डिनो मोर्या और मुंबई पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
दिशा के पिता की याचिका के बाद महाराष्ट्र में राजनीति तेज हो गई है। कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा, ‘आदित्य ठाकरे को विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए।’

शिवसेना (UBT) ने साजिश का अंदेशा जताया
शिवसेना (UBT) ने अचानक फिर से मामला उठाने के पीछे साजिश का अंदेशा जताया है। पार्टी प्रवक्ता और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘इसके पीछे कोई साजिश है। चार साल से ज्यादा समय बाद यह मामला सुर्खियों में कैसे आया। मामले की जांच के लिए पहले से ही SIT गठित है।’
वहीं, बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने अपने पूर्व में लगाए गए आरोपों को दोहराया। उन्होंने कहा- मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि दिशा सालियान की हत्या की गई है। CCTV फुटेज गायब कर दिए गए और सोसाइटी के विजिटर रजिस्टर के पन्ने फाड़ दिए गए।
CBI जांच की मांग कर चुके हैं राणे
नितेश राणे मामले में इससे पहले भी कई आरोप लगा चुके हैं। इसके चलते उन्होंने CBI जांच की भी मांग की थी। करीब 2 साल पहले राणे ने कहा था, ‘दिशा ने डायल 100 पर मदद मांगी थी और सबकुछ बताया था। पुलिस के पास जरूर जानकारी होगी, क्योंकि यह रिकॉर्डेड कॉल था।’
उन्होंने कहा था, ‘मुंबई पुलिस उनकी मदद नहीं कर सकी, इसलिए उन पर भी सवाल खड़ा होता है। मैं एक लीड दे रहा हूं। इसकी CBI जांच की जानी चाहिए। अगर CBI चाहे तो मैं उनकी मदद करने को तैयार हूं।’
इससे पहले नितेश राणे ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड रोहन राय की सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने लिखा था कि रोहन का बयान दिशा और सुशांत मौत की जांच के लिए बहुत अहम होगा। इससे कई कड़ियां खुल सकती हैं क्योंकि इस बात का पूरा यकीन है कि दोनों की मौत का कनेक्शन आपस में जुड़ा हुआ है।
Source link
#दश #सलयन #ससइड #कस #पत #क #बमब #हईकरट #म #यचक #आदतय #ठकर #पर #FIR #और #CBI #जच #क #मग #गगरप #क #बद #हतय #क #आरप
2025-03-19 22:23:47
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fnational%2Fnews%2Fdisha-salian-suicide-case-gangrape-murder-aditya-thakrey-suraj-pancholi-sushant-singh-rajput-134673965.html