0

दिसंबर में रेलवे कराएगा ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’, इंदौर से तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन | Indian Railways Passengers Bharat Gaurav tourist train will leave from Indore for Dakshin Darshan Yatra on 16 December

दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। 16 दिसंबर को इंदौर शहर से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए ट्रेन रवाना होगी। यह भी पढ़ें- Regional Industry Conclave : कृषि, खनिज, एमएसएमई और पर्यटन पर खास फोकस, इस बार नर्मदापुरम आ रहे देशभर के उद्योगपति

IRCTC से करें बुकिंग

यात्रा में तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पर्यटक टिकट की बुकिंग कर सकते है।

Source link
#दसबर #म #रलव #करएग #दकषण #दरशन #यतर #इदर #स #तरपत #बलज #रमशवरम #मदरई #कनयकमर #जएग #भरत #गरव #परयटक #टरन #Indian #Railways #Passengers #Bharat #Gaurav #tourist #train #leave #Indore #Dakshin #Darshan #Yatra #December
https://www.patrika.com/indore-news/indian-railways-passengers-bharat-gaurav-tourist-train-will-leave-from-indore-for-dakshin-darshan-yatra-on-16-december-19155927