0

दीपावली एवं छठ पूजा के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन

त्योहार को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए उधना-गोरखपुर-उधना के मध्य दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। स्पेशल ट्रेन चलने से यात्री आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

By vikas verma

Publish Date: Mon, 28 Oct 2024 09:21:04 AM (IST)

Updated Date: Mon, 28 Oct 2024 05:54:42 PM (IST)

टेन की प्रतीकात्मक तस्वीर।

HighLights

  1. पश्चिम मध्य रेलवे में रानी कमलापति से रीवा और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन।
  2. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशन ट्रेन का चलाया है। हिरदाराम नगर।
  3. सोमवार को सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचेगी।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर भी अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चल रही है। इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच है। जिसमें रीवा-रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति, जबलपर-दानापुर-जबलपुर सहित तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 09 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान कर और उसी दिन रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होकर और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंच रही है।

रानी कमलापति-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 1:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंच रही है।

जबलपुर-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 7:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंच रही है। इसी प्रकार ट्रेन 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना हो कर और अगले दिन रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंच रही है।

उधना-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 09029 उधना-गोरखपुर स्पेशल 27 अक्टूबर रविवार को उधना से रात 11.20 बजे चलकर, अगले दिन सोमवार को सुबह 11 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 1.05 बजे बीना एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 4 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 09030 गोरखपुर-उधना स्पेशल 29 अक्टूबर मंगलवार को गोरखपुर से सुबह 7 बजे चलकर रात 10.30 बजे बीना, अगले दिन बुधवार को रात 1.50 बजे संत हिरदाराम नगर एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 1 बजे उधना पहुंचेगी।

भोपाल से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

– 16 दिसंबर को से चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन,

– संत हिरदाराम और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रुकेगी

naidunia_image

भोपाल। मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन दक्षिण दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी। इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, एवं नागपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

9 रातें और 10 दिनों की इस विशेष यात्रा में श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, एवं त्रिवेंद्रम जैसे दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। आईआरसीटीसी की यह सर्व-समावेशी यात्रा पैकेज भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रैक में आरामदायक यात्रा, आन-बोर्ड और आफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, बस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा बीमा, आन-बोर्ड सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी सेवाओं उपलब्ध रहेगी।

Source link
#दपवल #एव #छठ #पज #क #लए #तन #जड #सपशल #टरन #क #सचलन
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-diwali-and-chhath-puja-special-train-will-run-between-udhnagorakhpur-8357118