दीपावली की रात आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद, रायसेन रोड, करोंद, गोविंदपुरा, माता मंदिर समेत शहर के सभी 14 स्टेशनों पर 28 दमकलें और पानी के टैंकर खड़े रखे गए थे, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
By PANKAJ SHRIVASTAVA
Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 04:16:07 PM (IST)
Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 04:16:07 PM (IST)
HighLights
- आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका।
- ईदगाह हिल्स इलाके में गाड़ियों में आग लगाई।
- 10 नं. मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दीपावली की रात को शहर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आईं, जिनमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शहर के नौ अलग-अलग स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं, जिनमें घर, दुकानें और गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। शार्ट सर्किट और पटाखों की चिंगारी को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि फायर ब्रिगेड का अमला सतत अलर्ट मोड पर था, जिसकी वजह से कहीं पर भी आगजनी का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
शाहजहानांबाद थाना क्षेत्र के ईदगाह हिल्स में गुरुवार रात 12 से एक बजे के बीच एक रहवासी मल्टी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगने की घटना हुई। तीन से चार गाड़ियों में आग लगाई गई थी। मल्टी में रहने वाले लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए खुद ही आग बुझाने की कोशिश की और इसके बाद पुलिस थाने में सूचना दी।
इन इलाकों में भी हुई घटनाएं
- – नेहरू नगर के डॉ. आंबेडकर मार्केट की एक दुकान में आग लग गई, जहां पर गैस सिलेंडर भी मौजूद थे। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सिलेंडरों को बाहर निकालकर आग को बढ़ने से रोका। दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
- – इतवारा इलाके में मोहम्मदी मस्जिद के सामने एक इलेक्ट्रानिक पार्ट्स की दुकान में आग लग गई, जो कि फर्स्ट फ्लोर तक फैल गई थी। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
- – लालघाटी स्थित ग्लोबल फेस-एक के एक फ्लैट में भी आग लगने की घटना हुई, जिससे गृहस्थी का सारा सामान जल गया। रातीबड़ इलाके के एक घर में भी इसी तरह की घटना सामने आई।
- – शाकिब नगर में सड़क किनारे खड़ी एक कार में आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित किया।
- – 10 नंबर मार्केट की एक कपड़े की दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ, जिसे बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा।
- – जेके अस्पताल के सामने स्थित चाय सुट्टा बार में भी आग लगने से वहां का पूरा सामान जल गया।
- – द्वारकानगर के सामने झाड़ियों में आग लग गई। दमकलों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए इसे फैलने से रोका।
सतर्क रहा फायर अमला
दीपावली की रात आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए फतेहगढ़, जिंसी चौराहा, कोलार, होशंगाबाद, रायसेन रोड, करोंद, गोविंदपुरा, माता मंदिर समेत शहर के सभी 14 स्टेशनों पर 28 दमकलें और पानी के टैंकर खड़े रखे गए थे, जो सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
Source link
#दपवल #क #रत #भपल #शहर #म #न #जगह #पर #लग #आग #फयर #अमल #न #पय #कब
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-on-the-night-of-diwali-fire-broke-out-at-nine-places-in-bhopal-city-fire-brigade-brought-it-under-control-8357589