0

दीपावली के दिन 13,325 मेगावाट रही बिजली की मांग, पिछले बार से 2,805 मेगावाट कम

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि दीपावली पर इस बार पिछली बार की तुलना में बिजली की मांग कम हुई है। इसकी आपूर्ति के लिए हमने विभिन्न स्त्रोत की मदद ली है। इसमें ताप विद्युत, जल विद्युत, इंदिरा सागर – ओंकारेश्वर व सरदार सरोवर परियोजना, सेंट्रल सेक्टर, सासन परियोजना, आइपीपी, नवीकरणीय ऊर्जा व अन्य का योगदान रहा है।

By dhananjay singh

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 09:22:41 PM (IST)

Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 09:22:41 PM (IST)

दीपवाली पर लाइटिंग की तस्वीर।

HighLights

  1. धनतेरस और नरक चौदस के दिन भी यही स्थिति थी।
  2. बिजली की आपूर्ति विभिन्न स्त्रोत से की गई है।
  3. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दी यह जानकारी।

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया: भोपाल। प्रदेश में इस बार दीपावली के दिन गुरुवार को बिजली की मांग 13,325 मेगावाट रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2,805 मेगावाट रही। पिछले वर्ष दीपावली के दिन 6,130 मेगावाट बिजली की मांग थी। धनतेरस और नरक चौदस के दिन भी यही स्थिति थी।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि रोशनी पर्व के दौरान पिछले वर्ष की तुलना में बिजली की मांग कम रही है। इस बार धन तेरस के दिन बिजली की मांग 13,322 मेगावाट व नरक चौदस के दिन 13,343 मेगावाट थी। वर्ष 2021-22 में दीपावली के दिन बिजली की मांग 11,371 मेगावाट, 2022-23 में 9,846 मेगावाट और 2023-24 में 16,130 मेगावाट थी।

इस बार यह घटकर 13,325 मेगावाट रह गई। इसकी आपूर्ति में ताप विद्युत का 2,115 मेगावाट, जल विद्युत का 236 मेगावाट, इंदिरा सागर-ओंकारेश्वर व सरदार सरोवर परियोजना 1,063 मेगावाट, सेंट्रल सेक्टर का अंश 2,348 मेगावाट, सासन परियोजना का 1,123 मेगावाट, आइपीपी का 1,175 मेगावाट और नवीकरणीय ऊर्जा व अन्य का योगदान 5,265 मेगावाट रहा।

Source link
#दपवल #क #दन #मगवट #रह #बजल #क #मग #पछल #बर #स #मगवट #कम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-demand-for-electricity-on-diwali-was-13325-mw-2805-mw-less-than-last-time-8357626