0

दीपावली को लेकर आगर मालवा में सजने लगा पटाखा बाजार: दुकानों की नीलामी में सबसे ऊंची बोली 1 लाख के उपर रही – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी नगरों में पटाखा बाजार सजने लगा है। जिला मुख्यालय के नवीन बस स्टैंड पर पटाखा बाजार लगाया गया है। यहां 64 दुकानें लगी है। सीएमओ पवन कुमार ने शनिवार को बताया कि सभी दुकानों के बीच उचित दूरी रखी गई है, शुक्रवार को

.

सबसे ज्यादा बोली 1 लाख 7 हजार की

आज से यहां दुकानें लगना शुरू हो गई है। हालांकि अभी कई दुोकानों में पटाखे सजाने का काम किया जा रहा है। यहां नीलामी के दौरान 1 दुकान की सबसे ज्यादा बोली 1 लाख 7 हजार रुपए की लगाई गई। बाकी दुकानें इससे कम राशि में नीलाम हुई है। यहां सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किए गए है।

#दपवल #क #लकर #आगर #मलव #म #सजन #लग #पटख #बजर #दकन #क #नलम #म #सबस #ऊच #बल #लख #क #उपर #रह #Agar #Malwa #News
#दपवल #क #लकर #आगर #मलव #म #सजन #लग #पटख #बजर #दकन #क #नलम #म #सबस #ऊच #बल #लख #क #उपर #रह #Agar #Malwa #News

Source link