बैतूल में दीपावली के अवसर पर आमला में श्री कृष्ण लीला फाउंडेशन ने एक पहल की। फाउंडेशन ने सिविल अस्पताल आमला को 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट भेंट किए। ये पौधे अस्पताल प्रबंधन के बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे को गमलों में लगाकर सौंपे गए हैं। अब इन्हें अस
.
कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा, तहसीलदार पूनम साहू, सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य मदन मोहन कटियार, बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे, और गायत्री परिवार की सेंट्रल कमेटी के पदाधिकारी दीपक मालवीय मौजूद थे। पौधों का पूजन कर प्रकृति के प्रति श्रद्धा ज्ञापित की गई।
‘ऑक्सीजन की कमी जानलेवा हो सकती है’ इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक अधिवक्ता राजेंद्र उपाध्याय ने कहा कि कोरोना काल में इसी अस्पताल में उनका पूरा परिवार भर्ती था। उस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को देखकर उन्हें एहसास हुआ कि ऑक्सीजन की कमी कितनी जानलेवा हो सकती है।
फाउंडेशन ने अस्पताल प्रबंधन को 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट भेंट किए।
प्राणवायु के महत्व पर दिया जोर कार्यक्रम में डॉ. कैलाश वर्मा ने प्राणवायु के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार वृक्षारोपण और जल संरक्षण के काम कर रहा है। प्राचार्य श्री कटियार ने वातावरण में बढ़ते प्रदूषण और दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों में ऑक्सीजन की कमी पर चर्चा की।
कार्यक्रम में गुणवंत सिंह चड्ढा, कुलदीप अरोरा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय साहू, अनिल सोनी, हेमंत गुगनानी, मनोज विश्वकर्मा, नीलेश मालवीय, शिवपाल दशहरे, ठाकुर प्रसाद पवार और शिवम उपाध्याय भी मौजूद थे।
कार्यक्रम में पौधों का पूजन कर प्रकृति के प्रति श्रद्धा ज्ञापित की गई।
#दपवल #पर #आमल #म #शर #कषण #लल #फउडशन #क #पहल #सवल #असपतल #क #दए #स #जयद #ऑकसजन #पलट #परकत #क #परत #शरदध #अरपत #क #Betul #News
#दपवल #पर #आमल #म #शर #कषण #लल #फउडशन #क #पहल #सवल #असपतल #क #दए #स #जयद #ऑकसजन #पलट #परकत #क #परत #शरदध #अरपत #क #Betul #News
Source link