‘द लायन सिटी वेलफेयर सोसायटी’, युवा पत्रकार वेलफेयर क्लब और हिन्दू हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों के लिए निःशुल्क कपड़ों का वितरण किया गया। संत हिरदाराम नगर के आसपास की आंगनबाड़ियों और स्कूलों में सैकड़ों नन्हे-
.
सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने बताया कि दीपावली से 10 दिन पहले और बाद में भी यह सेवा जारी रहेगी। इस कार्य में प्रमुख योगदान देने वाले पवन यादव का विशेष उल्लेख किया गया, जिन्होंने बड़ी संख्या में नए वस्त्र उपलब्ध कराए। इसके साथ ही कई माताएं भी कपड़े दान करने में सक्रिय रहीं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और बेटियों को खुशियाँ देना है। इस साल हमने 1001 से अधिक बच्चों को नए कपड़े प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
इस आयोजन में मुन्नाभाई आडतानी, जितेश सदारंगाणी, विजय अय्यर, हरीश कुमार लालवानी, गणेश पुरीया, रमेश कृष्णनानी, जॉनी कुमार मूलचंदानी और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
Source link
#दपवल #पर #जररतमद #बचच #क #नए #कपड #क #वतरण #द #लयन #सट #वलफयर #ससइट #भपल #क #सरहनय #करय #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/distribution-of-new-clothes-to-needy-children-on-diwali-133887425.html