0

दीपिका को याद आया ओम शांति ओम का दौर: बोलीं- मेरी भाषा और एक्टिंग का उड़ाया था मजाक, नेगेटिविटी से बहुत कुछ सीखा

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दीपिका पादुकोण ने फिल्म ओम शांति ओम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में एक चैट शो के दौरान दीपिका ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई तो उनके एक्सेंट और एक्टिंग का मजाक उड़ाया गया था। हालांकि, उन्होंने उन नेगेटिविटी से काफी कुछ सीखा और खुद को निखारा।

लाइव लव लाफ लेक्चर सीरीज में, दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली फिल्म को लेकर बात की। इस दौरान दीपिका ने कहा, ‘जब मेरी पहली फिल्म ओम शांति ओम रिलीज हुई थी। उस समय मुझे काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोगों ने मेरे एक्सेंट से लेकर मेरी एक्टिंग तक का मजाक उड़ाया था।’

दीपिका ने कहा, ‘नेगेटिविटी कभी-कभी एक अच्छा एक्सपीरियंस होता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप उन आलोचनाओं का कैसे सामना करते हैं। जैसे उन सभी बेकार रिव्यू ने मुझे और भी ज्यादा प्रेरित किया। मुझे कड़ी मेहनत करने और खुद को निखारने के लिए मोटिवेट किया। असफलता ने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया।’

फराह खान ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘दीपिका पादुकोण की आवाज पहले बहुत खराब थी। ये जवानी है दीवानी के वक्त वो ठीक से बोल नहीं पाती थीं। लेकिन जब दीपिका गाना गाती थीं, तब उनका चेहरा चमक उठता था।’

बता दें, ओम शांति ओम फिल्म के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। वहीं, उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिला था। फिल्म में दीपिका की आवाज डबिंग आर्टिस्ट मोना घोष शेट्टी ने डब की थी।

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#दपक #क #यद #आय #ओम #शत #ओम #क #दर #बल #मर #भष #और #एकटग #क #उडय #थ #मजक #नगटवट #स #बहत #कछ #सख
2024-10-11 03:11:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/deepika-padukone-facing-criticism-for-diction-in-om-shanti-om-negativity-is-sometimes-a-good-thing-133782963.html