10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
22 मार्च को सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में सीबीआई ने क्लोजिंग रिपोर्ट सबमिट की है। रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। यही वजह है कि सुशांत की तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को क्लीनचिट दे दी गई है। इस पर दीया मिर्जा ने मीडिया चैनल्स पर भड़कते हुए रिया से लिखित माफी मांगे जाने की बात कही है।
दीया मिर्जा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में लिखा है, मीडिया में किसके पास इतनी शालीनता है जो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांग सके। आप एक चुड़ैल का शिकार करने चले थे। आपने सिर्फ टीआरपी के लिए उन्हें गहरी पीड़ा दी और उत्पीड़न किया। माफी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं।

पूजा भट्ट ने शेयर किया सुशांत पर किया गया अक्षय का पोस्ट
पूजा भट्ट ने भी 19 अगस्त 2020 को शेयर किया गया अक्षय कुमार का ट्वीट रीपोस्ट किया है। अक्षय ने पोस्ट में लिखा था, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच करने के निर्देश दिए हैं। सत्य की हमेशा जीत हो।

इसके साथ पूजा भट्ट ने लिखा है, सीबीआई की 22 मार्च 2025 की क्लोजर रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत की मौत को बिना किसी साजिश के आत्महत्या के रूप में पुष्टि की गई है, जिसमें रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों को निर्दोष बताया गया है। सच्चाई की जीत हुई, दुआओं का जवाब मिला।
रिया के भाई ने लिखा- सत्यमेव जयते
शौविक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से बहन रिया के साथ एक वीडियो शेयर किया है। इस ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है- सत्यमेव जयते।

27 दिनों तक हिरासत में रही थीं रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, सुशांत ने मौत से कुछ समय पहले ही अपनी बहन को कॉल पर बताया था कि रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर उन्हें पागल प्रूव देने की धमकियां देती हैं। सुशांत ने बहन से कहा था कि उन्हें डर है कि रिया उन्हें पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की डेथ के केस में फंसा देंगी। शिकायत में ये भी दावा किया गया कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर चली गई थीं।
इस मामले की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और एक्टर्स के ड्रग लेने की जानकारी भी मिली थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 अगस्त 2020 को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से पूछताछ की थी। वहीं ड्रग केस के मामले में 8 सितंबर को रिया और उनके भाई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी का आधार रिया और शौविक की चैट थी, जिसमें उन्होंने ड्रग खरीदने और सप्लाई करने का जिक्र किया था। करीब 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। वहीं शौविक को ड्रग केस में 3 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था।

2013 में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो में हुई थी रिया-सुशांत की मुलाकात
रिया और सुशांत की पहली मुलाकात साल 2013 में यशराज फिल्म्स की शूटिंग करते हुए हुई थी। रिया उस समय बैंक चोर में काम कर रही थीं और सुशांत शुद्ध देसी रोमांस में। दोनों की ही फिल्मों के सेट आसपास थे जिससे दोनों की दोस्ती हो गई। साल 2019 में रिया और सुशांत की वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें दोनों की लोकेशन इस बात की गवाह थी कि दोनों साथ हैं। हालांकि कपल ने कभी खुद इस बात को पब्लिक नहीं किया। इसी साल दिसंबर में रिया और सुशांत लिव-इन रिलेशन में रहने लगे जिसके ठीक 6 महीने बाद एक्टर ने आत्महत्या कर ली थी।
Source link
#दय #मरज #चहत #ह #रय #चकरवरत #स #मग #जए #मफ #कह #टआरप #क #लए #हथ #धकर #पछ #पड #थ #सशत #सह #रजपत #डथ #कस #म #मल #कलनचट
2025-03-24 03:50:33
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fdia-mirza-wants-an-apology-from-rhea-chakraborty-134699102.html