0

दीवार में सेंध लगाकर 4 लाख के मोबाइल-कपड़े उड़ाए: चोरों ने CCTV का एंगल बदलने की भी कोशिश की, वारदात रिकॉर्ड – Bhind News

भिंड जिले के मेहगांव कस्बे में चोरों ने गुरुवार रात मोबाइल और रेडीमेड कपड़ों की दुकान को निशाना बनाकर चार लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दीवार तोड़कर दुकान में घुसे और 15 नए मोबाइल, दर्जनों रिपेयरिंग के लिए रखे मोबाइल और रेडीमेड कपड

.

जानकारी के अनुसार, पचेरा रोड पर रहने वाले मनोज प्रजापति और दिलीप प्रजापति की गांधी रोड पर मोबाइल और कपड़ों की दुकान है। रिकॉर्डेड वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार रात करीब 2 बजे चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे। कीमती सामान पर हाथ साफ करते हुए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे का एंगल बदलने की कोशिश की, लेकिन उनके चेहरे रिकॉर्ड हो गए।

पुलिस ने की कार्रवाई सुबह घटना की जानकारी मिलने पर दुकानदार भाइयों ने तत्काल मेहगांव पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी है।

चोरी की वारदात करते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

#दवर #म #सध #लगकर #लख #क #मबइलकपड #उडए #चर #न #CCTV #क #एगल #बदलन #क #भ #कशश #क #वरदत #रकरड #Bhind #News
#दवर #म #सध #लगकर #लख #क #मबइलकपड #उडए #चर #न #CCTV #क #एगल #बदलन #क #भ #कशश #क #वरदत #रकरड #Bhind #News

Source link