0

दीवाली पर सरकारी अस्पतालों में पहुंचे 52 बर्न के केस, एक की मौत

हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के दौरान पटाखों चपेट में कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुंचे है। सरकारी अस्पताल का आंकड़ा तो सामने आ गया, लेकिन निजी अस्पताल में भी कई लोग पहुंचे है। हर बार पटाखे सावधानी से जलाने की चेतावनी देने के बाद भी लोग समझा नहीं पाते है।

By mukesh vishwakarma

Publish Date: Fri, 01 Nov 2024 09:57:13 PM (IST)

Updated Date: Fri, 01 Nov 2024 09:57:13 PM (IST)

हमीदिया अस्पताल की की तस्वीर।

HighLights

  1. पटाखों की चपेट में आने से दो मरीजों की छिनी आंखों की रोशनी।
  2. 91 वर्षीय महिला की साड़ी में लगी आग अस्पताल में तोड़ा दम।
  3. 15 मरीज एम्स, 13 मरीज जेपी और 24 मरीज हमीदिया पहुंचे।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। दीवाली पर राजधानी में 52 लोग हादसे का शिकार हुए हैं। 91 वर्षीय महिला की साड़ी में घर में रखे दिए से आग लग गई। परिजन 70 प्रतिशत बर्न के साथ बुजुर्ग महिला को लेकर एम्स भोपाल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस बार भी दीपावली के मौके पर जलने के 15 मरीज एम्स, 13 मरीज जेपी और 24 मरीज हमीदिया पहुंचे। ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, पांच गंभीर मरीज भर्ती हैं। दिवाली के मौके पर सबसे ज्यादा मरीज आंखों से जुड़ी समस्या के साथ अस्पताल पहुंचे, जिसमें एम्स भोपाल में एक 14 साल के बच्चे और एक 29 साल के युवक की एक एक आंखों की रोशनी चली गई है।

प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। पटाखे की चपेट में आने से आंख गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वहीं हमीदिया अस्पताल की नेत्र विशेषज्ञ डा. अदिति दुबे ने बताया कि दिवाली के मौके पर पटाखे से चोटिल हुए 20 मरीज आए। सभी मरीजों में मामूली चोट थी। जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

50 फीसदी बर्न के साथ आए मरीज

दो व्यक्ति पटाखों से लगी आग के चलते 50 फीसदी से ज्यादा जल गए। दोनों मरीजों का हमीदिया अस्पताल के बर्न एंड प्लास्टिक विभाग में इलाज चल रहा है। इसमें एक मरीज बेतूल निवासी हैं। विभाग के प्रोफेसर डा आनंद गौतम ने बताया कि इस बार जलने के मामले कम आए हैं। जो मामले आए हैं उनकी लगातार मरीजों को मानिटर की जा रही है। इनका कहना है

सड़क हादसे से घायल भी अस्पताल पहुंचे

जेपी अस्पताल के सिविल सर्जन डा. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि दिवाली के मौके पर बड़ी संख्या में सड़क हादसे से जुड़े मरीज भी पहुंचे। शहर के सरकारी अस्पतालों में 115 मरीज ऐसे आए हैं जो दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन से हुए हादसे के चलते उपचार के लिए आए। अस्पताल में इलाज के लिए करीब 45 मरीज सड़क हादसे से जुड़े आए। ज्यादार मरीज शराब के नशे में थे।

Source link
#दवल #पर #सरकर #असपतल #म #पहच #बरन #क #कस #एक #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-52-burn-cases-reached-government-hospitals-on-diwali-one-died-8357629