आर्टिस्ट अलिसिया फ्रेमिस AI से जेनरेट किए गए होलोग्राम से शादी करने जा रही है। यानी अब तक जो चीजें साइंस फिक्शन फिल्मों में देखी जाती रही हैं, वे अब असलियत का रूप ले रही हैं। अलिसिया का पति एक डिजिटल कृति होगा जो होलोग्राफिक तकनीक और मशीन लर्निंग की मदद से बनाया गया होगा। अलिसिया दुनिया की पहली ऐसी महिला होंगी जो इस तरह की शादी करने जा रही हैं। हाइब्रिड कपल नामक अकाउंट से Instagram पर इसके बारे में कई पोस्ट भी शेयर किए हैं।
भविष्य में होने वाली शादियों और भविष्य के रिलेशनशिप के लिए यह एक बड़ा संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में रिश्तों का किस तरह का रूप देखने को मिल सकता है। Wionews के अनुसार, अलिसिया अपनी शादी का वेन्यु भी बुक कर चुकी हैं और उनकी शादी की ड्रेस भी बनवा रही हैं। अलिसिया के मुताबिक उनके हस्बेंड का नाम AILex (एईलेक्स) होगा और वह एक अधेड़ उम्र का मेल होलोग्राम होगा।
इस तरह की शादी से पता चलता है कि भविष्य में लोग अपनी पसंद का डिजिटल पार्टनर खुद बनाना शुरू कर देंगे। दरअसल फ्रेमिस की इस शादी के पीछे उनका एक मकसद छिपा है। महिला अपने एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं जिसका नाम हाइब्रिड कपल है। प्रोजेक्ट के तहत महिला प्यार, आत्मीयता, और पहचान की सीमाओं के साथ प्रयोग करने जा रही हैं। फ्रेमिस का कहना है कि वह एक्सप्लोर करना चाहती हैं कि डेली लाइफ में एक होलोग्राम के साथ रहना कैसा लगता है।
फ्रेमिस इस एआई होलोग्राम AILEx के साथ 2024 की गर्मियों में शादी करने जा रही हैं। फ्रेमिस ने कहा, ‘रोबोट्स के साथ प्यार और यौन संबंध एक ऐसी सच्चाई है जो घटकर रहेगी। वे अच्छे साथी साबित हो सकते हैं और हमदर्द भी बन सकते हैं। जिस तरह से मोबाइल फोन हमें अकेलेपन से बचाते हैं, उसी तरह होलोग्राम अब उससे एक कदम और आगे हमारी जिंदगी में शामिल हो सकते हैं।’ आर्टिस्ट का कहना है कि एआई और मनुष्य का मेल उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जिन्हें किसी के साथ की जरूरत है। आने वाले कुछ सालों के भीतर इस चलन में काफी बढ़ोत्तरी देखे जाने की बात यहां कही गई है।
Source link
#दनय #म #पहल #बर #महल #करग #हलगरम #स #शद #जन #इस #हइबरड #कपल #क #बर #म
2024-02-14 12:58:59
[source_url_encoded