छिंदवाडा जिले के परासिया में गुरुवार रात को नवदुर्गा पंडाल में गरबा खेल रही एक बच्ची अचानक बेसुध हो गई। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद नगर में हडकंप मच गया।
.
पुलिस ने बताया कि परासिया के गायगोहन में गुरुवार रात को चार वर्षीय देविका पिता रविन्द्र यदुवंशी घर के बाहर बने पंडाल में अन्य बालिकाओं के साथ गरबा खेल रही थी। इस दाैरान वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर जा गिरी।
परिजनों ने जताई करंट लगने की आशंका
परिजन तत्काल बालिका को उपचार के लिए अस्पताल लाने लगे, इस दौरान रास्ते में ही देविका ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। परिजनों करंट के लगने की आशंका जताई है, वहीं पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
#दरग #पडल #म #गरब #खलत #समय #बहश #हई #मसम #असपतल #ल #जत #समय #हई #मत #छदवड #क #परसय #म #हआ #हदस #Chhindwara #News
#दरग #पडल #म #गरब #खलत #समय #बहश #हई #मसम #असपतल #ल #जत #समय #हई #मत #छदवड #क #परसय #म #हआ #हदस #Chhindwara #News
Source link