0

दुर्गा वाहिनी का निकला पथ संचलन: शाजापुर में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत – shajapur (MP) News

शाजापुर शहर में रविवार दोपहर 12 बजे दुर्गा वाहिनी की बहनों का पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन निकाला। यह पथ संचलन मां राजराजेश्वरी मंदिर से शुरू हुआ जो शहर के ट्रैफिक पॉइंट, नई सड़क, बड़ा चौक, छोटा चौक, सोमवारिया बाजार, मगरिया चौरहा से होते हुए पुनः मां

.

पथ संचलन में शामिल हुईं दुर्गा वाहिनी की बहनें।

विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक महेश प्रजापति ने दोपहर 3 बजे बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद की शाखा दुर्गावाहिनी हर साल की तरह इस साल भी नवरात्रि को लेकर जिले भर में संगठन की मातृ शक्तियों का पथ संचलन निकाला है। इसका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया।

इस दौरान मंचीय कार्यक्रम में विहिप के प्रांत मंत्री विनोद शर्मा, दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका प्रीति जादम और जिला संयोजिका कामना ठाकुर मौजूद रहीं।

#दरग #वहन #क #नकल #पथ #सचलन #शजपर #म #जगहजगह #लग #न #कय #सवगत #shajapur #News
#दरग #वहन #क #नकल #पथ #सचलन #शजपर #म #जगहजगह #लग #न #कय #सवगत #shajapur #News

Source link