0

दुल्हन के 7 टुकड़े कर बगीचे में फेंके: शरीर पर 35 जगह चाकुओं के घाव मिले; पुलिस को नहीं मिले मर्डर के सबूत; पार्ट-1 – Madhya Pradesh News

मध्य प्रदेश क्राइम फाइल्स में आज बात करीब 19 साल पुराने मर्डर केस की। इंदौर के एक बगीचे में नग्न हालत में एक युवती की लाश पड़ी मिली। लाश के 7 टुकड़े कर उसे एक पोटली में बांध कर फेंक दिया था। शरीर पर कई घाव थे। लाश बगीचे में कैसे पहुंची? लाश के टुकड़े

.

इन सवालों का जवाब पुलिस तलाश ही रही थी कि एक शख्स ने बताया कि एक महिला स्कूटर पर पोटली लाई थी। उसे बगीचे में फेंक कर चली गई। पुलिस ने जैसे-जैसे मामले की तफ्तीश की, हत्या की एक खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

16 सितंबर 2006… शाम के करीब 7-8 बजे थे। उस समय इंदौर पश्चिम के एडिशनल एसपी धर्मेंद्र चौधरी थे। वे रूटीन के कामों में व्यस्त थे। तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल उस समय सीएसपी रहे पद्म विलोचन शुक्ल का था। शुक्ल ने बताया कि जूनी इंदौर थाने पर किसी ने सूचना दी है कि बगीचे में कोई डेडबॉडी पड़ी है।

चौधरी ने शुक्ल से पूछा- डेडबॉडी है, ये कैसे कन्फर्म हुआ? शुक्ल ने कहा- लोगों ने देखा है, आसपास कुत्ते भी मंडरा रहे हैं। बिना देर गंवाए चौधरी बोले- चलो, मैं आ रहा हूं। मुश्किल से 10 से 15 मिनट में पुलिस की पूरी टीम एएसपी, सीएसपी, टीआई दीपक शुक्ला मौके पर थे। पोटली के नजदीक जाकर देखा तो किसी युवती की लाश थी जिसके कई टुकड़े किए गए थे।

युवती का चेहरा देखा तो पुलिस को लगा कि कोई गुड़िया है, जिसके टुकड़े कर फेंक दिए हो। पुलिस अधिकारियों ने बगीचे में मिली लाश के बारे में आसपास पूछताछ की। लोगों ने बताया कि शाम के वक्त 5-6 बजे तक गार्डन में चहल-पहल रहती है, उसके बाद सब चले जाते हैं।

पुलिस ने कुछ और लोगों से पूछताछ की, तो एक शख्स मिला। उसने बताया कि एक महिला स्कूटर से आई थी। उसकी गाड़ी पर दो पोटलियां रखी थी। वो गाड़ी से नीचे उतरी और गार्डन में दोनों पोटलियां फेंककर चली गई। उस शख्स से पुलिस ने पूछा- क्या वो उसे जानता है। वह बोला- नहीं मैं नहीं जानता उसे पहली बार यहां देखा।

सर्वोदय नगर के इस गार्डन में पुलिस को युवती की टुकड़ों में पड़ी लाश मिली थी।

थाने पहुंचा शख्स बोला- पत्नी, बेटा और बहू गायब है लाश किसकी है, इसी गुत्थी को सुलझाने में पुलिस जुटी थी। उसी दिन रात को एक शख्स जूनी इंदौर थाने पहुंचा और बोला कि मेरे बेटे, पत्नी और बहू का पता नहीं चल पा रहा है। उसने खुद का नाम जमनादास रामचंदानी बताया। ये भी कहा कि छावनी इलाके में उसकी अनाज की दुकान है। उसने कहा-

QuoteImage

मेरे बेटे, पत्नी और बहू का पता नहीं चल रहा है। मैं शाम को दुकान से घर गया तो ताला लगा था। रात को दोबारा पहुंचा तब भी कोई नहीं था। तीनों लोग गायब है, इसलिए मैं शिकायत करने थाने आया।

QuoteImage

पुलिस जमनादास के घर पहुंची तो हैरान रह गई पुलिस जमनादास के साथ घर पहुंची। ताला खोला। घर के अंदर जाकर देखा तो पुलिस हैरान रह गई। फैमिली एल्बम में उसी युवती की फोटो लगी देखी जिसकी लाश टुकड़ों में बगीचे में मिली थी। युवती के बारे में पूछा तो जमनादास ने बताया कि ये उनकी 19 वर्षीय बहू भूमि है।

साथ ही बताया कि पत्नी धन्वंतरि और बेटा मनोज भी लापता हैं। मनोज से एक साल पहले भूमि की शादी हुई है। पुलिस ने घर से एक स्कूटर भी बरामद की। पुलिस को संदेह हुआ क्या ये वो ही स्कूटर थी जिस पर भूमि की लाश को ढोया गया था।

पुलिस जब जमनादास के घर पहुंची तो भूमि की तस्वीर देखी। जिसकी लाश बगीचे में मिली थी।

पुलिस जब जमनादास के घर पहुंची तो भूमि की तस्वीर देखी। जिसकी लाश बगीचे में मिली थी।

दो दिन बाद रतलाम से गिरफ्तार हुए पति और सास बगीचे में जिस युवती की लाश मिली वो भूमि की थी, लेकिन सास धन्वंतरि और पति मनोज कहां है? वो अचानक कहां चले गए? पुलिस को शक हुआ कि जमनादास कुछ छिपाने की कोशिश कर रहा है। लिहाजा, इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस ने जमनादास को हिरासत में ले लिया।

इधर धन्वंतरि और मनोज की तलाश तेज कर दी। दो दिन बाद पुलिस दोनों को रतलाम से गिरफ्तार किया। दोनों एक घर में छिपे हुए थे। पुलिस को पता चला कि जमनादास का छोटा बेटा और भूमि का देवर विशाल दोनों को बस तक छोड़ने के लिए गया था।

तकरार, अनबन और पारिवारिक रिश्तों में उलझी कहानी धन्वंतरी और मनोज के मिलने के बाद पुलिस ने पूरे परिवार से पूछताछ की। पुलिस को पता चला कि भूमि उदयपुर के चांदी कारोबारी की बेटी थी और कुछ ही दिन पहले मनोज और भूमि की शादी हुई थी। सास धन्वंतरि ने बताया कि शादी के बाद से ही भूमि और उसके बीच छोटी छोटी बातों को लेकर तकरार होती थी।

भूमि हर वक्त उसे उल्टे जवाब देती थी। घर के किसी भी काम में हाथ नहीं बंटाती थी। वहीं, पति मनोज ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच के रिश्ते सामान्य नहीं थे। भूमि कटी-कटी सी रहती थी। उन दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी। मनोज ने बताया कि भूमि ज्यादातर समय अपने मायके उदयपुर में ही रहती थी।

कुछ ही दिन पहले उसके भाई की शादी थी। शादी में शामिल होने वह उदयपुर गई उसके बाद वह वापस आने को तैयार नहीं थी। बड़ी मुश्किल से उसे समझा बुझाकर वापस इंदौर लाया।

धन्वंतरि और मनोज दोनों ने कहा- हत्या मैंने की अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि भूमि की हत्या किसने की? पुलिस ने धन्वंतरि से पूछा तो उसने पहले तो कहा कि उसे नहीं पता। जब वह भूमि के कमरे में गई तो वहां वो मरी हुई थी। उसकी लाश के किसी ने टुकड़े किए हुए थे। ये देखकर वो बुरी तरह घबरा गई। उसने बेडरूम की चादर में टुकड़े रखे और स्कूटर पर ढोकर उसे सर्वोदय नगर के गार्डन में फेंक दिया।

पुलिस को इस कहानी पर भरोसा नहीं हुआ। उसके कुछ देर बाद धन्वंतरि ने बयान दिया कि उसी ने चाकू से घोंप कर उसकी हत्या की। मगर लाश के टुकड़े किसने किए ये नहीं पता। उधर मनोज ने कहा कि उसकी मां की इसमें कोई भूमिका नहीं है। बार-बार बदलते बयानों से पुलिस कुछ साबित नहीं कर पा रही थी।

दूसरी तरफ भूमि की हत्या घर में ही की गई थी ऐसा कोई सबूत नहीं था। हत्या के बाद घर में हर सबूत मिटा दिया गया था, मगर हत्या का मोटिव हर किसी के पास था। शक की सुई हर किसी पर घूम रही थी।

इन्वेस्टिगेशन के 5 पॉइंट्स पुलिस के सामने थे

  • क्या पति-पत्नी के बीच की अनबन ही हत्या की वजह थी?
  • क्या सास-बहू की तकरार इतनी बढ़ गई थी कि सास ने ही हत्या कर दी?
  • क्या ससुराल आने से इनकार के कारण सबने मिलकर भूमि को मारा ?
  • क्या देवर विशाल ने माता-पिता के दबाव में हत्या की?
  • क्या पेशेवर हत्यारों से हत्या करवाकर लाश को ठिकाने लगाया गया?

कल पार्ट-2 में पढ़िए इन सभी सवालों के जवाब…

#दलहन #क #टकड #कर #बगच #म #फक #शरर #पर #जगह #चकओ #क #घव #मल #पलस #क #नह #मल #मरडर #क #सबत #परट1 #Madhya #Pradesh #News
#दलहन #क #टकड #कर #बगच #म #फक #शरर #पर #जगह #चकओ #क #घव #मल #पलस #क #नह #मल #मरडर #क #सबत #परट1 #Madhya #Pradesh #News

Source link