छिंदवाड़ा की दुल्हादेव घाटी में शनिवार सुबह मक्का से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिचालक ट्रक के केबिन में फंस गया था। पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
.
हर्रई थाना प्रभारी उमेश मार्को ने बताया कि आज सुबह 5.30 बजे ट्रक (UP93BT4621) के ब्रेक फेल होने से दुल्हादेव घाटी पर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में हमीरपुर यूपी निवासी ड्राइवर राघवेंद्र यादव (22) की मौके पर मौत हो गई। वहीं परिचालक हर्ष ट्रक के केबिन में फंस गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और 108 वाहन मौके पर पहुंचा और ट्रक में फंसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। युवक का इलाज जारी है, पुलिस घटना की जांच कर रही है।
तुलाई करवाने जा रहा था ट्रक
परिचालक ने बताया कि यूपी के हमीरपुर से वह ट्रक में मक्का लेने छिंदवाड़ा आए थे। शनिवार सुबह ट्रक चालक अमरवाड़ा मक्का भरकर हर्रई कांटा करवाने जा रहा थे। इसी दौरान दुल्हादेव घाटी के पास ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Ftruck-overturned-near-dulhadev-valley-driver-died-134158073.html
#दलहदव #घट #क #पस #टरक #पलट #डरइवर #क #मत #परचलक #कबन #म #फस #पलस #न #नकल #बरक #फल #हन #स #हआ #हदस #Chhindwara #News