नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
.
पीड़िता ने 16 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 14 मार्च को रात 8 बजे नौआ निवासी अखिलेश केवट उर्फ छोटू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता का मुंह दबाकर और दरवाजा बंद कर यह वारदात की।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 64 (1), 332 (बी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। 17 मार्च को पुलिस ने 22 वर्षीय आरोपी अखिलेश केवट को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
#दषकरम #क #आरप #गरफतर #नईगढ #पलस #न #वरषय #यवक #क #भज #जल #Mauganj #News
#दषकरम #क #आरप #गरफतर #नईगढ #पलस #न #वरषय #यवक #क #भज #जल #Mauganj #News
Source link