0

दूध दही से हुआ कुबेर देवता का अभिषेक: मां चामुंडा सेवा समिति ने भगवान कुबेर की 108 दीपकों से महाआरती की – Dewas News

धनतेरस के दिन मां चामुंडा टेकरी सीढ़ी मार्ग स्थित धन कुबेर देवता की 108 दीपकों से महाआरती की गई। इस आरती का आयोजन मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से किया गया। समिति संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि कुबेर देवता को 101 किलो फूलों की

.

उपस्थित समिति सदस्यों, पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मां चामुंडा सेवा समिति पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र मिश्रा, उम्मेद सिंह राठौड़, इंदर सिंह गौड़, दिनेश सांवलिया, नारायण व्यास, राधेश्याम बोडाना सहित मां के दर्शन करने आए श्रद्धालु और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना करते लोग।

नगर जनहित सुरक्षा समिति ने 101 दीपकों से की आरती

इधर नगर जनहित सुरक्षा समिति की ओर से धन्वतरि जयंती के अवसर पर मां चामुंडा टेकरी स्थित धन के देवता कुबेर की ज्योत जलाकर 101 दीपकों से महाआरती की गई। मां चामुंडा तुलजा भवानी के दर्शन करने आए उपस्थित समिति सदस्यों और मातृशक्ति ने भगवान कुबेर से आर्थिक सुख-समृद्धि की कामना की।

#दध #दह #स #हआ #कबर #दवत #क #अभषक #म #चमड #सव #समत #न #भगवन #कबर #क #दपक #स #महआरत #क #Dewas #News
#दध #दह #स #हआ #कबर #दवत #क #अभषक #म #चमड #सव #समत #न #भगवन #कबर #क #दपक #स #महआरत #क #Dewas #News

Source link