शाजापुर बेरछा रोड पर रविवार रात दूध की गाड़ी और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों गाड़ियां पलट गईं। ऑटो रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
.
जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा में बच्चे सहित दस लोग सवार थे। सभी उज्जैन जिले के ग्राम ताजपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर मुल्लाखेड़ी लौट रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। हादसे में बाकी लोगों को मामूली चोंट आई है। आटो रिक्शा में सवार सलाम ने बताया कि मेरे पापा शब्बीर खान और मम्मी हुसैनी बाई घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए है, जहां इलाज जारी है।
#दध #वहन #और #ऑट #रकश #क #भडत #हदस #म #द #लग #घयल #जल #असपतल #म #इलज #जर #shajapur #News
Source link