अशोकनगर के शाढ़ौरा तहसील के सेजी गांव में शुक्रवार को अचानक बड़ी संख्या में लोगों को उल्टी-दस्त होने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी और जिला पंचायत सीईओ शनिवार को मौके पर पहुंचे और स्थि
.
दो टीमों जिम्मेदारी सौंपी गई कलेक्टर ने एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी और जनपद पंचायत सीईओ संदीप यादव के नेतृत्व में दो टीमों को स्थिति नियंत्रण में लाने की जिम्मेदारी सौंपी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार से ही गांव में घर-घर जाकर प्रभावित लोगों को दवाइयां दीं, जिससे अधिकांश ग्रामीण स्वस्थ हो गए। कुछ गंभीर मामलों में लोगों का इलाज गांव के उप-स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
अधिकारियों ने गांव पहुंचकर लोगों का जायजा लिया।
दूषित पानी बना बीमारी का कारण
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 300 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए थे। मामले की जांच के दौरान पता चला कि पीएचई विभाग की पानी सप्लाई पाइपलाइन नाली से होकर गुजर रही थी और पाइपलाइन टूट चुकी थी, जिसके कारण दूषित पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा था। अधिकारियों ने तत्काल पाइपलाइन की मरम्मत कराई और पानी की आपूर्ति को ठीक किया।
#दषत #पन #स #सज #गव #क #लग #क #सवसथय #बगड #अधकरय #न #घरघर #जकर #कय #मरज #क #सरव #सवसथय #टम #तनत #Ashoknagar #News
#दषत #पन #स #सज #गव #क #लग #क #सवसथय #बगड #अधकरय #न #घरघर #जकर #कय #मरज #क #सरव #सवसथय #टम #तनत #Ashoknagar #News
Source link