- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Khaleel Ahmed; India A Vs Australia A Test; Mukesh Kumar |Prasidh Krishna | Nitish Kumar Reddy
मेलबर्न12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रुका हुआ है।
मेलबर्न में शुक्रवार को खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 5 विकेट पर 111 रन बना लिए हैं। मार्कस हेरिस 48 और विकेटकीपर जिमी पीटरसन 14 रन पर नाबाद हैं।
मेजबान टीम ने 53/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। सैम कोंस्टस 3 रन बनाकर आउट हुए। वे अपने स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके। ओलीवर डेविड 13 और ब्यू वेबस्टर 5 रन बनाकर आउट हुए।
भारत के लिए मुकेश कुमार और खलील अहमद 2-2 विकेट ले चुके हैं। एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला है। 2 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम 0-1 से पिछड़ रही है।
जुरेल की फिफ्टी, पडिक्कल 26 रन बनाए
गुरुवार को इंडिया-ए पहली पारी में 161 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने भी 16 रन जोड़े। पहली पारी में भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
ऑस्ट्रेलिया में भी फेल रहे केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए।
माइकल नासिर ने 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ए ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
———————————————
क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए…
भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज
शनिवार रात भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#दसर #अनऑफशयल #टसट #दसर #दन #क #खल #बरश #स #रक #AUSA #क #सकर #मरकस #हरस #फफट #क #करब #INDA #रन #पर #समट
[source_link