0

दूसरी बार दूल्हा बनेंगे प्रतीक बब्बर: वैलेंटाइन डे पर एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी संग लेंगे सात फेरे, दो साल पहले हुआ था तलाक

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर प्रतीक बब्बर दूसरी बार शादी करने वाले हैं। इसी महीने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक प्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे।

‘ईटाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शादी समारोह प्रतीक बब्बर के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर होगी। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

कौन हैं प्रिया बनर्जी

प्रिया बनर्जी साउथ इंडिया की एक्ट्रेस हैं। साउथ सिनेमा में उन्होंने किस मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा, उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी जज्बा में देखा गया था। साथ ही ‘बेकाबू’, ‘राणा नायडू’ और ‘हैलो मिनी’ जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

राज बब्‍बर और स्‍म‍िता पाटिल के बेटे हैं प्रतीक

प्रतिक बब्बर, दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे हैं।

सान्‍या सागर से की थी पहली शादी

प्रतीक बब्बर ने फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से कई सालों तक डेट करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी। लेकिन एक साल बाद ही 2020 में दोनों के बीच मतभेद हो गए और वे अलग हो गए। फिर, जनवरी 2023 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लिया। इसके बाद, नवंबर 2023 में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे

बता दें, हाल ही में प्रतीक बब्बर ख्वाबों का झमेला फिल्म में नजर आए हैं। इस फिल्म को दानिश असलम ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा प्रतीक सलमान खान की फिल्म सिकंदर में भी नजर आएंगे।

—————

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

’13 साल की उम्र से मैं ड्रग्स लेता था’:प्रतीक बब्बर बोले- इसके पीछे का कारण इंडस्ट्री का फेम नहीं, बल्कि घर की स्थिति थी

प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपनी ड्रग्स की लत के बारे में खुलकर बात की। एक्टर ने कहा उन्हें 13 साल की उम्र से ड्रग्स लेने की लत लग गई थी। ऐसा नहीं है कि यह सब फिल्म इंडस्ट्री के फेम के कारण हुआ था। लेकिन हां, इसने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर बहुत ज्यादा असर डाला। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link
#दसर #बर #दलह #बनग #परतक #बबबर #वलटइन #ड #पर #एकटरस #परय #बनरज #सग #लग #सत #फर #द #सल #पहल #हआ #थ #तलक
2025-02-01 12:41:57
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fprateik-babbar-to-tie-the-knot-with-priya-banerjee-on-valentine-day-134396335.html