19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिग बॉस फेम सना खान दोबारा मां बनने वाली हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद से सना को उनके दोस्तों और फैंस से बधाइयां मिल रही हैं। बता दें, सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद पहले से एक बेटे के माता-पिता हैं।
दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं सना खान सना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। वीडियो के कैप्शन में लिखा- ‘अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें। बेशत आप ही दुआएं सुनने वाले हैं। ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और हमारे बच्चों में आंखों की शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दें।’
2020 में छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री बता दें, सना को ‘बिल्लो रानी’ डांस नंबर से पहचान मिली थी। वो सलमान खान के साथ ‘जय हो’ फिल्म में भी नजर आई थीं। इसके अलावा सना ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में भी नजर आ चुकी हैं।
सना ‘बिग बॉस 6’ की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। हालांकि, फिर उन्होंने अचानक एक दिन इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। सना ने अक्टूबर 2020 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद उन्होंने 21 नवंबर 2020 को इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सैयद से सूरत में शादी कर ली थी। 2023 में सना ने अपने पहले बच्चे सईद तारिक जमील का वेलकम किया था।
Source link
#दसर #बर #म #बनन #ज #रह #सन #खन #सशल #मडय #पर #अनउस #क #परगरस #बल #हमर #ननह #महमन #आन #वल #ह
2024-11-22 11:15:11
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsana-khan-announces-second-pregnancy-with-husband-anas-saiyad-134001133.html