ये भी पढें – शादी के सीजन में आसमान पर सोना-चांदी, दुल्हन के गहनों का कम हुआ वजन
गोशाला से लेकर स्कूल-छात्रावास का संचालन
जैन(World Biggest Jain Temple) कहते हैं कि आचार्यश्री की प्राथमिकता में हमेशा मानव सेवा रही है। उनके निर्देशन में ही प्रतिभा स्थली पर 1 हजार छात्राओं के लिए स्कूल बनकर तैयार है, वहीं 900 छात्रों का हॉस्टल भी बनाया गया है। 300 गायों की गोशाला का संचालन किया जा रहा है। महीने में एक बार स्वास्थ्य शिविर और दवा वितरण भी होता है।
8 से 10 वर्ष में पूरा होगा मंदिर का निर्माण
जैन ने बताया, यह मंदिर(World Biggest Jain Temple) बड़ा ही नहीं, अनूठा भी होगा। 8 से 10 वर्ष में मंदिर निर्माण पूरा हो जाएगा। मंदिर को भव्यता देने के लिए 11 लाख घन फीट जैसलमेरी पत्थर का उपयोग किया जा रहा है। मुनि विनम्र सागर की देखरेख में काम चल रहा है।
Source link
#दखए #दनय #क #सबस #बड #जन #मदर #शहर #म #ल #रह #आकर #World #Biggest #Jain #Temple #Indore
https://www.patrika.com/indore-news/world-biggest-jain-temple-in-indore-19381925