0

देवउठनी एकादशी पर गन्ने का बाजार सजा: 60-80 रुपए जोड़ बिका, मांगलिक कार्य शुरू – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में देवउठनी एकादशी का पर्व आज (मंगलवार) को मनाया जा रहा है। शाम को मंदिरों और घरों में गन्नों से सजे मंडप में भगवान शालिग्राम व तुलसी का विवाह और का पूजन होगा। इसी के साथ मांगलिक कार्य व शादियों का सीजन भी आज से शुरू हो गए हैं।

.

एकादशी को लेकर शहर में शहर में गन्ने के बाजार सज हुए हैं। बाजारों में पूजा सामग्री और गन्ने की खरीदारी के लिए सुबह से ही लोग पहुंचे रहे हैं। एसएनजी स्कूल से लेकर सर्किट हाउस तक सड़क के दोनों किनारे पर गन्ने, बोर, भाजी, आंवला व फूलों की दुकानें लगी हुई है। खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाजार में गन्ना काफी महंगा है। 150 से 200 रुपए के 5 गन्ने बिक रहा है, यानि 60 से 80 रुपए जोड़ गन्ने का भाव है।

इस बार 40 से ज्यादा विवाह के शुभ मुहूर्त अगले एक साल विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त 40 से ज्यादा हैं। पंडित देवेंद्र दुबे बताते हैं कि आज से मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। शुभ मुहूर्त में विवाह का अनुकूल प्रतिशत प्राप्त होता है। इस दृष्टि से अपने चंद्र, सूर्य, बृहस्पति का बल देखकर विवाह के मुहूर्त निकलवाना चाहिए।

150 से 200 रुपए के 5 गन्ने बिक रहा है, यानि 60 से 80 रुपए जोड़ गन्ने का भाव है।

अगले 8 महीनों में शादी के मुहूर्त

  • नवंबर – 17, 22, 23
  • दिसंबर – 2, 3, 4, 5, 9, 10, 15
  • जनवरी – 16, 17, 21, 22
  • फरवरी – 8, 12, 13, 14, 15, 18, 20, 21, 25
  • मार्च – 5, 6
  • अप्रेल – 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30
  • मई – 5, 6, 7, 8, 13, 14, 17, 28
  • जून – 1, 2, 4, 7, 8
बोर, भाजी, आंवला व फूलों की दुकानें लगी हुई हैं।

बोर, भाजी, आंवला व फूलों की दुकानें लगी हुई हैं।

#दवउठन #एकदश #पर #गनन #क #बजर #सज #रपए #जड़ #बक #मगलक #करय #शर #narmadapuram #hoshangabad #News
#दवउठन #एकदश #पर #गनन #क #बजर #सज #रपए #जड़ #बक #मगलक #करय #शर #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link