सीधी जिले में सोमवार को जादू-टोना करने के शक में एक महिला की उसके देवर ने पिटाई कर दी। मामला बहरी थाना क्षेत्र के झोलू पोखरा गांव की है। पीड़िता को गंभीर हालत में लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता श्यामावती सिंह की शिकायत पर अस्पताल च
.
आरोपी देवर अजीत कुमार सिंह का आरोप है कि तीन दिन पहले उसने अपने घर के पीछे चूड़ी और कंगन के साथ लौंग लगा नींबू देखा था। इसके बाद से उसे खून की उल्टियां होने लगीं और वह बीमार पड़ गया। जब उसने भाभी से इस बारे में पूछा तो उसने जवाब देने से मना कर दिया, जिससे उसका शक और गहरा हो गया।
पीड़िता श्यामवती के पति मुन्ना सिंह मुंबई में मजदूरी करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं- एक बेटी और दो बेटे। बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जादू-टोना के शक में मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
#दवर #न #जदटन #क #शक #म #भभ #क #पट #महल #असपतल #म #भरत #नबचड #मलन #पर #ववद #हआ #Sidhi #News
#दवर #न #जदटन #क #शक #म #भभ #क #पट #महल #असपतल #म #भरत #नबचड #मलन #पर #ववद #हआ #Sidhi #News
Source link