देवास कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़े एक एक बदमाश पर रासुका की कार्रवाई की है।
.
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत आरोपी आशीष पिता उमाशंकर तिवारी निवासी देवास के विरुद्ध रासुका की कार्रवाई की है। आरोपी को निरुद्ध कर तीन माह के लिए केन्द्रीय जेल भेरूगढ़, उज्जैन भेजा गया है। यह कार्रवाई देवास एसपी के प्रतिवेदन पर की गई है।
जानकारी के अनुसार आरोपी आशीष तिवारी पर साथियों के साथ मिलकर हत्या का प्रयास, चाकूबाजी, लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, चोरी, अवैध हथियार रखना, अनुसूचित जाति जनजाति आदि सहित कुल 13 गंभीर अपराध दर्ज है।
#दवस #कलकटर #क #कररवई #आरप #आशष #तवर #पर #लगई #रसक #उजजन #भरगढ #जल #भज #Dewas #News
#दवस #कलकटर #क #कररवई #आरप #आशष #तवर #पर #लगई #रसक #उजजन #भरगढ #जल #भज #Dewas #News
Source link