0

देवास में एक ही रात में अलग-अलग इलाकों में चोरी: 12 घरों के ताले टूटे; लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया – Dewas News

नववर्ष के पहले दिन देवास जिले के जैतपुरा, शंकरगढ़ और बालगढ़ क्षेत्रों में चोरों ने कई मकानों को निशाना बनाकर बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। देवास के जेतपुरा में करीब 10 से 12 मकानों में चोरों ने चोरी की वारदात की। कई मकानों से चोर नगदी और जेवर चु

.

जैतपुरा में 10-12 मकानों में चोरी

जैतपुरा क्षेत्र में चोरों के गिरोह ने रात के समय 10 से 12 मकानों के ताले तोड़कर लाखों के नगदी और जेवर चुरा लिए। वार्ड क्रमांक एक के पार्षद जितेन्द्र मकवाना ने बताया कि जेतपुरा में करीब 2 बजे के लगभग चोरों के गिरोह ने करीब 13 मकानों चोरी की। कुछ घरों से नगदी और कुछ जगह से जेवरात चोरी किए गए। पहली बार इस प्रकार से चोरी हुई है। वह भी जब हम नए वर्ष की खुशियां मना रहे है।

औद्योगिक क्षेत्र के शंकरगढ़ इलाके में दो मकानों में चोरी की घटना हुई। चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं, जिसमें वे हथियारों से लैस नजर आ रहे हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर।

पुलिस जांच में जुटी

घटनाओं की जानकारी मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस और डॉग स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि चोरों के गिरोह का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की पड़ताल की जा रही है।

#दवस #म #एक #ह #रत #म #अलगअलग #इलक #म #चर #घर #क #तल #टट #लख #क #जवर #और #नगद #पर #हथ #सफ #कय #Dewas #News
#दवस #म #एक #ह #रत #म #अलगअलग #इलक #म #चर #घर #क #तल #टट #लख #क #जवर #और #नगद #पर #हथ #सफ #कय #Dewas #News

Source link