0

देवास में कांग्रेस ने पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि: रितेश त्रिपाठी बोले- डॉ. मनमोहन सिंह के आदर्श जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए – Dewas News

कन्याशाला की बच्चियों ने भी डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस ने सोमवार को देवास की दृष्टिहीन कन्या केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी। उनकी तस्वीर पर माला चढ़ाकर फूल अर्पित किए गए। डॉ. मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए दृष्टिहीन कन्याओं को भोजन कराया गया। इस दौरान कन्या

.

कांग्रेस नेता पंडित रितेश त्रिपाठी भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कामों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को आर्थिक संकट से बचाने, शिक्षा का अधिकार देने, सूचना का अधिकार देने, खाद्य सुरक्षा कानून लाने, परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करने और मनरेगा योजना लागू करके ग्रामीण विकास करने जैसे जरूरी काम किए हैं। आज ऐसी महान शख्सियत को पूरी दुनिया में सम्मान मिल रहा है। हम सबको उनके आदर्श जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fcongress-paid-tribute-to-former-pm-in-dewas-134209652.html
#दवस #म #कगरस #न #परव #पएम #क #द #शरदधजल #रतश #तरपठ #बल #ड #मनमहन #सह #क #आदरश #जवन #स #हम #पररण #लन #चहए #Dewas #News