0

देवास में क्रिश्चियन कब्रस्तान को लेकर विवाद, वक्फ बोर्ड पर संपत्ति अपनी दिखाए जाने का आरोप

देवास में ईसाई समाज ने आरोप लगाया है कि उनका कब्रस्तान वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज कर लिया गया है। वक्फ कब्रस्तान कमेटी ने इस आरोप का खंडन किया और बताया कि दोनों कब्रस्तान अलग-अलग सर्वे नंबर पर दर्ज हैं। यह विवाद पहले से कोर्ट में चल रहा है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 18 Nov 2024 10:11:54 PM (IST)

Updated Date: Mon, 18 Nov 2024 10:11:54 PM (IST)

देवास में चर्च और वक्फ की बयानबाजी में तनाव। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. ईसाई कब्रस्तान को वक्फ संपत्ति दिखाए जाने का आरोप
  2. वक्फ कमेटी का दावा- दोनों कब्रस्तान अलग सर्वे नंबर पर
  3. वक्फ कमेटी ने भ्रामक प्रचार पर रोक लगाने की मांग की

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास : देवास में श्मशान घाट और कब्रस्तान विवाद अभी कम हुआ ही था कि अब ईसाई समाज के प्रतिनिधियों ने अपने कब्रस्तान को वक्फ संपत्ति के रूप में कागजों पर दिखाने की शिकायत की है। शिकायत सामने आने के अगले ही दिन वक्फ कब्रस्तान से जुड़े लोग चर्च के प्रतिनिधियों के पास पहुंचे और उनसे चर्चा कर बताया कि उनका सर्वे नंबर अलग है, जबकि वक्फ का सर्वे नंबर अलग है।

ईसाई कब्रस्तान को वक्फ बोर्ड द्वारा हड़पने का आरोप

शहर के स्टेशन रोड स्थित कब्रस्तान, मरघट का मामला पूर्व से कोर्ट में होने की बात भी सामने आई है। ईसाई समाज के विजय गुप्ता ने बताया कि स्टेशन रोड देवास जूनियर में मुस्लिम समाज का कब्रस्तान वक्फ बोर्ड में दर्ज है। कब्रस्तान के पास में सर्वे नं. 83 ईसाई समाज का कब्रस्तान होकर राजस्व रिकार्ड में ईसाई कब्रस्तान के रूप में दर्ज है।

naidunia_image

शिकायत में कहा गया कि कब्रस्तान कमेटी और वक्फ बोर्ड ने ईसाई समाज के कब्रस्तान को वक्फ बोर्ड में दर्ज करवा लिया है। क्रिश्चियन कब्रस्तान को वक्फ बोर्ड से हटवाने के लिए द ग्रेस चर्च द्वारा वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत की गई।

वक्फ प्रतिनिधि ने कहा- भ्रामक प्रचार

ईसाई समाज की शिकायत सामने आने के अगले दिन सोमवार को वक्फ कब्रस्तान कमेटी के प्रतिनिधियों ने स्टेशन रोड कब्रस्तान व क्रिश्चियन कब्रस्तान अलग-अलग सर्वे पर दर्ज होने की बात बताई। उन्होंने भ्रामक प्रचार पर रोक की मांग की।

अलग-अलग नंबर पर जमीन

वक्फ कब्रस्तान कमेटी के सचिव शाकीर मंसूरी ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित सार्वजनिक मुस्लिम समाज कब्रस्तान व क्रिश्चियन कब्रस्तान अलग-अलग सर्वे पर दर्ज है। भौगोलिक स्थिति भी अलग-अलग है। भूमि सर्वे नंबर 83, 84, 85 पर वक्फ कब्रस्तान दर्ज है। पड़ोस में ही द ग्रेस चर्च क्रिश्चियन कब्रस्तान स्थित है जो सर्वे नंबर 82 पर दर्ज है।

वर्ष 1941-42 से भी पूर्व सर्वे नंबर 82 द ग्रेस चर्ज कब्रस्तान में दर्ज है, जिसका सीट क्रमांक 21, भूखंड क्रमांक 5, ब्लाक क्रमांक 1 है, जो 2019 तक दर्ज था। 2020 से 23 के बीच में 82 की बजाय सर्व क्रमांक 83 की कुछ भूमि द ग्रेस चर्च कब्रस्तान की बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज भी द ग्रेस चर्च कब्रस्तान वक्फ में दर्ज नहीं है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-controversy-over-christian-cemetery-in-dewas-waqf-board-accused-of-showing-property-own-8359882
#दवस #म #करशचयन #कबरसतन #क #लकर #ववद #वकफ #बरड #पर #सपतत #अपन #दखए #जन #क #आरप