देवास शहर के मुखर्जीनगर में बाबा खाटू श्याम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया है। प्रथम दिवस बीती रात भजन गायिका अधिष्ठा अनुष्का एवं भजन गायक प्रीतम सेंधालकर द्वारा भव्य भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए और दे
.
उल्लेखनीय है कि 22 से 26 नवंबर तक हैप्पी क्लब खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति द्वारा मुखर्जी नगर ज्ञान सागर स्कूल के पीछे बाबा श्याम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। चार दिनों तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आज शनिवार को अग्रि स्थापना, जलाधिवास एवं घृतादिवास के साथ रात्रि में शहर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारका मंत्री की भजन संध्या आयोजित होगी। 26 नवंबर को शोभायात्रा के साथ बाबा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। उसके बाद भंडारे का आयोजन भी होगा। क्लब के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से कार्यक्रम में आने की अपील की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdewas%2Fnews%2Fkhatu-shyam-prana-pratishtha-festival-started-in-dewas-134005348.html
#दवस #म #खट #शयम #परण #परतषठ #महतसव #शर #बत #रत #हई #भजन #सधय #म #बड #सखय #म #पहच #शयम #भकत #पषप #व #इतर #वरष #हई #Dewas #News