देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या ‘भारत पर्व’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोपाल से आए कलाकारों बाल कृष्ण पटेल, मोहिनी पटेल, रणजीत निकोसे, अमिता सरकारी और सनी मेहरा ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे है वतन तेरे लिए’, ‘ये मेरे व
.
भारतीय नृत्य कला केंद्र की छह बालिकाओं – परिनिका बोडस, प्राजक्ता दातार, प्रिशियस पाटीदार, सम्रद्धि, चारुल कुमावत और तुहिना खरगुनकर ने कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंद तिवारी ने किया।
इनकी उपस्थिति रही- कार्यक्रम में कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पीओ डूडा स्मिता रावल, तहसीलदार दीपिका परमार और प्रसिद्ध ध्रुपद गायिका सुरेखा कामले सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
#दवस #म #गणततर #दवस #क #सधय #पर #भरत #परव #सदश #आत #ह #गत #न #शरतओ #क #कय #भवक #शसकय #यजनओ #क #लग #परदरशन #Dewas #News
#दवस #म #गणततर #दवस #क #सधय #पर #भरत #परव #सदश #आत #ह #गत #न #शरतओ #क #कय #भवक #शसकय #यजनओ #क #लग #परदरशन #Dewas #News
Source link