देवास में बढ़ती सर्दी के चलते लोगों की आवाजाही कम हुई।
देवास में आज (शुक्रवार) को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1
.
मौसम जानकारों के मुताबिक आगामी दिनों में सर्दी बढ़ेगी। वहीं ज्यादा ठंडी हवाएं चलने की भी उम्मीद है।
बाजारों में लोगों की आवाजाही कम
पिछले कुछ दिनों से बढ़ती सर्दी के चलते शाम होते ही बाजार में लोगों की आवाजाही कम हो गई है। दिन से समय में ठंडी हवाएं तापमान में गिरावट ला रही है।
#दवस #म #तपमन #लढककर #डगर #पहच #आन #वल #दन #म #सरद #बढन #क #उममद #शम #क #समय #लग #क #आवजह #कम #हई #Dewas #News
#दवस #म #तपमन #लढककर #डगर #पहच #आन #वल #दन #म #सरद #बढन #क #उममद #शम #क #समय #लग #क #आवजह #कम #हई #Dewas #News
Source link