0

देवास में दुकान में लगी आग, बम की तरह फटे वहां रखे सिलेंडर… पास खड़ा था एक्सप्लोसिव लिखा ट्रक

देवास शहर में एक दुकान में आग लग गई (Fire in Dewas), जिसमें रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। आग की चपेट में आने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन दुकान को भारी नुकसान पहुंचा है।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 03 Feb 2025 12:56:00 PM (IST)

Updated Date: Mon, 03 Feb 2025 03:04:28 PM (IST)

देवास में एवरफ्रेश की दुकान में लगी भीषण आग।

HighLights

  1. आग के कारण सिलेंडरों में धमाके हुए, आसपास के लोगों ने आग बुझाने में मदद की।
  2. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा हुआ सारा सामान जल गया।
  3. पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश।

नईदुनिया प्रतिनिधि, देवास। देवास शहर के पाल नगर चौराहे पर सोमवार तड़के हादसा हुआ। यहां बनी एक एवरफ्रेश दुकान में आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके हुए। धमाकों की गूंज एक किमी तक सुनाई दी।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दुकान में रखा फ्रिज भी आग की चपेट में आ गया। इधर, लोगों ने नगर निगम को सूचना दी। निगम की दमकल टीम घटनास्थल पहुंची। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

ट्रक पर लिखा था एक्सप्लोसिव

naidunia_image

बताया जा रहा कि जिस जगह हादसा हुआ, वहीं पास में एक ट्रक खड़ा था, जिस पर एक्सप्लोसिव लिखा था। ट्रक में ज्वलनशील पदार्थ था। यदि यहां तक आग पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार शुरुआत में तो आग छोटी थी, लेकिन देखते ही देखते बढ़ गई।

लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास भी किए। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

naidunia_image

इधर… ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

देवास के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेंढकी रोड ओवरब्रिज के समीप रविवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, शव वाहन बुलवाकर शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा मालवा एक्सप्रेस से हाेने की जानकारी सामने आई है।

टीआई दीपक यादव ने बताया मृतक की शिनाख्त आकाश निवासी इटावा देवास के रूप में हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है, ट्रेन के लोको पायलट के बयान लेने के बाद घटना कैसे हुई, इसका पता चलेगा।

बाइक-साइकिल की टक्कर में दो घायल

देवास के कमलापुर में इंदौर-बैतूल हाइवे मार्ग स्थित बड़ी चौराहे पर रविवार को एक बाइक व साइकिल में टक्कर हो गई, हादसे में दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बड़ी चौराहा क्षेत्र में रविवार को करोंदिया फाटे पर चापड़ा से बिजवाड़ की ओर जा रही बाइक ने आगे चल रही साइकिल में टक्कर मार दी।

हादसे में मनोज पुत्र चेनसिंह कोरकू रूपलीपुरा, प्रिया इंद्रसिंह बागरी घायल हुए हैं। हादसे में सूचना मिलने पर डायल-100 वाहन चापड़ा से पायलट रामेश्वर पटेल, सैनिक महेन्द्र सिंह राणा मौके पर पहुंचे और घायलों को शासकीय अस्पताल बागली पहुंचाया जहां उपचार किया गया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-devastating-fire-breaks-out-in-dewas-city-gas-cylinders-explode-like-bombs-8378952
#दवस #म #दकन #म #लग #आग #बम #क #तरह #फट #वह #रख #सलडर.. #पस #खड #थ #एकसपलसव #लख #टरक