0

देवास में पुलिस-जनता संवाद का नया मॉडल: एक दिन में लगी 11 पुलिस चौपाल; 320 लोगों से की समस्याओं पर चर्चा – Dewas News

देवास पुलिस ने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने की नई पहल शुरू की है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर जिले के सभी थानों में ‘पुलिस चौपाल’ का आयोजन किया जा रहा है।

.

शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 11 पुलिस चौपाल का आयोजन हुआ। इनमें 320 लोगों ने हिस्सा लिया। चौपाल में लोगों ने अपनी स्थानीय समस्याएं पुलिस के सामने रखीं। पुलिस ने साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया गया।

पुलिस अधीक्षक गेहलोद ने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रोजाना अपने क्षेत्र में जाएं। लोगों की समस्याएं सुनें और उनका तुरंत समाधान करें। उन्होंने कहा कि इस पहल को जनता का सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है।

गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस की मौजूदगी से लोग खुश हैं। एसपी ने कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाने के लिए पुलिस चौपाल का आयोजन नियमित रूप से जारी रहेगा। इससे पुलिसिंग की कार्यप्रणाली में भी सुधार हो रहा है।

#दवस #म #पलसजनत #सवद #क #नय #मडल #एक #दन #म #लग #पलस #चपल #लग #स #क #समसयओ #पर #चरच #Dewas #News
#दवस #म #पलसजनत #सवद #क #नय #मडल #एक #दन #म #लग #पलस #चपल #लग #स #क #समसयओ #पर #चरच #Dewas #News

Source link