देवास में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध वैज्ञानिक की 93वीं जन्म जयंती मनाई। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम एजाज खान के निर्देश और जिलाध्यक्ष परवेज शेख विनर के नेतृत्
.
ग्राम पंथमुंडला में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. कलाम के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अतिथियों ने उनके विज्ञान, अनुसंधान और राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद किया। इस अवसर पर ग्राम स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल के बच्चों को डॉ. कलाम के प्रेरणा दायी दस सूत्रों के संकलन के साथ पाठ्य सामग्री का वितरण करते हुए पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पंवार, सरपंच हाजी अहमद नूर, मोर्चा मंडल अध्यक्ष अफसर पटेल, विजेन्द्र सिंह पटलावदा सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
#दवस #म #मनई #ड #कलम #क #जनम #जयत #भजप #अलपसखयक #मरच #न #कय #आयजन #सकल #बचच #क #सथ #कय #पधरपण #Dewas #News
#दवस #म #मनई #ड #कलम #क #जनम #जयत #भजप #अलपसखयक #मरच #न #कय #आयजन #सकल #बचच #क #सथ #कय #पधरपण #Dewas #News
Source link