0

देवास में महिलाओं ने एक दिन पहले बनाया भोजन: ठंडा कर माता को लगाया भोग; शीतला सप्तमी पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ – Dewas News

देवास में शीतला सप्तमी पर शुक्रवार को शीतला माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई। महिलाओं ने एक दिन पहले ही विशेष भोग तैयार किया। गोया स्थित शीतला माता मंदिर में महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।

.

माता को लगता है ठंडे भोजन का भोग

परंपरा के अनुसार, शीतला सप्तमी पर माता को ठंडे भोजन का भोग लगाया जाता है। महिलाओं ने आरती और पूजा के साथ परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। भक्त विनिता व्यास ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत को देखते हुए यह पर्व मनाया जाता है।

परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की

इस दिन से बासी भोजन न खाने की परंपरा है। मंदिर में सुबह से ही महिलाएं कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए खड़ी रहीं। पूजा के दौरान महिलाओं ने अपने परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

#दवस #म #महलओ #न #एक #दन #पहल #बनय #भजन #ठड #कर #मत #क #लगय #भग #शतल #सपतम #पर #मदर #म #उमड #भड #Dewas #News
#दवस #म #महलओ #न #एक #दन #पहल #बनय #भजन #ठड #कर #मत #क #लगय #भग #शतल #सपतम #पर #मदर #म #उमड #भड #Dewas #News

Source link